Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

लगातार आरोपों पर बोले त्रिवेन्द्र रावत, कहा-सरकार बनते ही कुछ लोग षडयंत्र में लग गए

अंग्वाल न्यूज डेस्क
लगातार आरोपों पर बोले त्रिवेन्द्र रावत, कहा-सरकार बनते ही कुछ लोग षडयंत्र में लग गए

देहरादून। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत पर कुछ विधायकों और नेताओं के द्वारा हर  दिन नए आरोप लगाए जाते रहे हैं। इस पर सीएम ने खुद चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि प्रदेश में उनकी सरकार बनने के साथ ही कुछ लोग उनके खिलाफ षड्यंत्र करने में लग गए थे। एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इसमें विपक्ष के लोग तो हैं ही साथ ही कुछ पार्टी के लोग भी शामिल हैं। सीएम ने साफ तौर पर कहा कि राज्य में किसी भी व्यक्ति के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाता है। भ्रष्टाचार पर सरकार की जीरो टाॅलरेंस नीति है और वह उस पर पूरी तरह से काम कर रही है। 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता और विधायकों से मिलने का दिन और समय तय है। वे उस दिन सभी विधायकों से मिलते हैं, उन्होंने इस बात की भी दावा किया उनसे मिलने आए विधायकों में से कोई भी यह नहीं कह सकता है कि वे उनसे बिना मिले चले गए। अगर ऐसा कहता है तो यह पूरी तरह से गलत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक चाहे भाजपा के हों या फिर विपक्ष के, हर किसी की बात सुनी जाती है और इसका निराकरण भी किया जाता है। 

यहां बता दें कि विपक्ष पर आरोप लगाते हुए सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद से ही कुछ लोगांे ने उनके खिलाफ दुष्प्रचार करना शुरू कर दिया। अखबार के द्वारा यह पूछे जाने पर कि ऐसी शिकायतें आम हो गई हैं कि अधिकारी मंत्रियों की नहीं सुनते हैं और सरकार कुछ अधिकारियों के बीच ही सिमटकर रह गई है। इस पर सीएम ने कहा कि जब से वे राजनीति में आए हैं इस तरह की बातें सुनते आए हैं। जब किसी को कोई आरोप लगाने के लिए नहीं मिलता तो इस बात पर आ जाता है। मनमानी नहीं चलती तो इस प्रकार के आरोप लगाए जाते हैं। ये बेबुनियाद आरोप हैं। मंत्री, विधायक और संगठन के पदाधिकारियों का अपना प्रोटोकॉल है। विधायक चाहें किसी भी दल के हों, सभी अधिकारियों को उनका सम्मान करना चाहिए। यदि कोई अधिकारी आदर नहीं करता है तो उसके बारे में बताया जाना चाहिए। अधिकारी को मर्यादा में रहना चाहिए। हम समाज के चेहरे हैं। समाज की निगाह हम पर रहती है। हमारी भी जिम्मेदारी है कि कोई ऐसा कार्य न करें जो अनैतिक हो।


ये भी पढ़ें - जदयू-भाजपा के बीच चल रहा है फ्रेंडली मैच, जदयू ने लगाया भाजपा पर आरोप

गौर करने वाली बात है कि त्रिवेन्द्र रावत सरकार को अपने अब तक के कार्यकाल में और अपने ही नेताओं के विरोध का सामना करना पड़ा है। त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि उनकी सरकार किसी भी सरकारी योजनाओं के चलते प्रभावित हुए लोगों को फिर से बसाने के लिए संकल्पित है और वह जनता की भलाई का काम करती रहेगी। 

 

Todays Beets: