Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब महज 30 मिनट में पहुंच सकेंगे गौरीकुंड से केदारनाथ, रोपवे प्रोजेक्ट को शासन से मंजूरी का इंतजार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब महज 30 मिनट में पहुंच सकेंगे गौरीकुंड से केदारनाथ, रोपवे प्रोजेक्ट को शासन से मंजूरी का इंतजार

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ को फिर से बसाने की कवायद तेज कर दी गई है। ऐसे में यहां गौरीकुंड से केदारनाथ के बीच रोपवे के काम का भी सर्वे पूरा कर लिया गया है। ऐसे में रोपवे तैयार होने से श्रद्धालुओं के समय और पैसे दोनांे की बचत होगी। बता दें कि केदारनाथ का पुनर्निर्माण प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है।

यात्रियों के समय और पैसों की बचत

गौरतलब है कि रोपवे बनने से केदारनाथ और गौरीकुंड की दूरी घटकर 9 किलोमीटर रह जाएगी। इसके निर्माण से यात्रा न केवल आसान हो जाएगी बल्कि यात्रा के खर्चे में भी कमी आएगी। पैदल यात्रा में आमतौर पर छह से सात घंटे लगते हैं, जबकि रोपवे से यह दूरी मात्र 30 मिनट में तय की जा सकेगी। बता दें कि गौरीकुंड से केदारनाथ की पैदल दूरी करीब 16 किलोमीटर है। इसके लिए वहां जाने वाले श्रद्धालुओं को करीब 6 से 7 हजार रुपये खर्च करने पड़ते थे लेकिन रोपवे के निर्माण के बाद उन्हें पैसों की भी काफी बचत होगी। 

ये भी पढ़ें - ट्रिप रिले की खरीद में यूपीसीएल में गड़बड़झाले की आशंका, निदेशक ने बैठाई जांच


मंजूरी का इंतजार

आपको बता दें कि समुद्र तल से करीब साढ़े 11 हजार फीट की ऊंचाई पर बसे केदारनाथ तक पहुंचने के लिए हेली सेवाओं की सुविधा तो है लेकिन हर श्रद्धालु के लिए इसका उपयोग करना मुमकिन नहीं है। ऐसे में रोपवे बन जाने से साधारण यात्रियों को भी काफी फायदा होगा। यहां बता दें कि पहले भी सरकार रोपवे का निर्माण पीपीपी मोड में करना चाहती थी, मगर कंपनियों ने रुचि नहीं दिखाई। इस पर सरकार ने स्वयं ही यह जिम्मेदारी उठाने का निर्णय लिया। अब रोपवे निर्माण उत्तराखंड सरकार का उपक्रम ब्रिज रोपवे, टनल एंड अदर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट काॅरपोरेशन को सौंपा गया है। शासन को इसकी रिपोर्ट भेज दी गई है वहां से मंजूरी मिलते ही इसपर काम शुरू कर दिया जाएगा।

Todays Beets: