Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

देहरादून में जौलीग्रांट एयरपोर्ट से 2 सेटेलाइट फोन के साथ विदेशी नागरिक गिरफ्तार , मुकदमा दर्ज

अंग्वाल न्यूज डेस्क
देहरादून में जौलीग्रांट एयरपोर्ट से 2 सेटेलाइट फोन के साथ विदेशी नागरिक गिरफ्तार , मुकदमा दर्ज

देहरादून । जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से सीआईएसएफ ने एक विदेश नागरिक को सेटेलाइट फोन के साथ हिरासत में लिया , जिसे बाद में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है । उसे हिरासत में लेने के बाद सीआईएसएफ ने डोईवाला कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया । इसके बाद साउथ अफ्रीका के इसे विदेशी नागरिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । यह नागरिक गत 25 अक्तूबर को मुंबई एयरपोर्ट इमिग्रेशन पोस्ट से भारत आया था। वह मुंबई से उदयपुर, रणथम्भोर (राजस्थान) गया था। इसके बाद वह दिल्ली से एक नवंबर को नरेंद्रनगर (टिहरी गढ़वाल) स्थित आनंदा होटल पहुंचा और उसमें दो दिन रुका।

जानकारी के मुताबिक , रविवार शाम दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट से जाने के लिए साउथ अफ्रीका के रहने वाले गैसोयजन क्वेन्टिन एडवर्ड  जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे । सीआईएसफ द्वारा उनकी चेकिंग में उनके पास से उसका वीजा, दो बंद पड़े सेटेलाइट फोन बरामद किए गए । सेटेलाइट फोन मिलने के बाद इस विदेशी व्यक्ति को सीआईएसएफ द्वारा अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की गई। 


सीआईएसएफ के उप निरीक्षक बसंत सिंह की तहरीर के आधार पर डोईवाला कोतवाली पुलिस ने विदेशी नागरिक के खिलाफ 3/6(1)-भारतीय बेतार तार यांत्रिकी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।  

Todays Beets: