Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सृष्टि गोस्वामी बनेंगी उत्तराखंड की सीएम! कल योजनाओं की समीक्षा से पहले कार्यालय का कामकाज देखेंगी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सृष्टि गोस्वामी बनेंगी उत्तराखंड की सीएम! कल योजनाओं की समीक्षा से पहले कार्यालय का कामकाज देखेंगी

देहरादून । उत्तराखंड में सृष्टि गोस्वामी मुख्यमंत्री बनने जा रही है । वह राज्य की गर्मी की राजधानी गैरसैंण से सरकार चलाएंगी । वह सरकार की सभी योजनाओं की समीक्षा करेंगी , इससे पहले वह सीएम कार्यालय का कामकाज देखेंगी । सुनने में यह बात थोड़ी अटपटी लग रही हो , लेकिन बात आधी सच और आधी छिपी हुई है । असल में 24 जनवरी को नेशनल गर्ल चाइल्ड डे (National Girl Child Day) के मौके पर हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी (Srishti Goswami) को एक दिन के लिए उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है । 

बता दें कि सृष्टि गोस्वामी, वर्तमान में उत्तराखंड की बाल विधान सभा की मुख्यमंत्री हैं । वह हरिद्वार जिले के दौलतपुर गांव की रहने वाली हैं और उनके पिता प्रवीण एक व्यवसायी हैं और मां सुधा गोस्वामी गृहिणी हैं। नेशनल गर्ल चाइल्ड डे के असवर पर शासन ने उन्हें एक दिन का मुख्यमंत्री बनाए जाने का फैसला लिया है , जिसके चलते कल उन्हें एक दिन का मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिलेगा । 

सृष्टि उत्तराखंड की समर कैपिटल गैरसैंण से शासन करेंगी और त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) सरकार की तमाम योजनाओं की समीक्षा करेंगी । इन योजनाओं में अटल आयुष्मान योजना, स्मार्ट सिटी परियोजना, पर्यटन विभाग की होमस्टे योजना और अन्य विकास परियोजनाएं शामिल हैं । 


खास बात यह है कि इन योजनाओं की समीक्षा से पहले सृष्टि सीएम कार्यालय के कामकाज को देखेंगी । इस दौरान उत्तराखंड सरकार (Uttrakhand Government) के विभिन्न विभागों के अधिकारी अपनी योजनाओं पर प्रत्येक में पांच मिनट की प्रस्तुति देंगे ।

बता दें कि सृष्टि गोस्वामी बीएसएम पीजी कॉलेज रुड़की में बीएससी एग्रीकल्चर सातवें सेमेस्टर की छात्रा हैं । पिछले दिनों, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर कई कार्यक्रमों में भाग लिया था । मई 2018 में, वह उत्तराखंड बाल विधान सभा की मुख्यमंत्री बनीं । 

बहरहाल , कल वह एक दिन के लिए उत्तराखंड की मुख्यमंत्री बनने जा रही है । इस मौके पर उन्होंने कहा कि शासन की ओर से दिए गए इस मौके को पाकर मैं बहुत गौरवांवित महसूस कर रही हूं । अपने राज्य का एक दिन का सीएम बनना , सांकेतिक ही सही , मुझे बहुत सी बातों को सीखने में मदद करेगा । 

 

Todays Beets: