Wednesday, May 8, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राज्य में शुरू हुआ औचक निरीक्षणों का सिलसिला, अव्यवस्थाओं को जल्द दूर करने के आदेश जारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राज्य में शुरू हुआ औचक निरीक्षणों का सिलसिला, अव्यवस्थाओं को जल्द दूर करने के आदेश जारी

देहरादून। उत्तराखंड में भी मंत्रियों के विभागों के बंटवारे के बाद सभी मंत्री और मुख्यमंत्री पूरी तरह से हरकत में आ गए हैं। मुख्यमंत्री और मंत्री अपने विभागों से जुड़े संस्थानों का औचक निरीक्षण कर वहां की परेशानियों और अव्यवस्थाओं को जानने में जुट गए हैं। देहरादून में एक कार्यक्रम से लौटते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रेमनगर अस्पताल का औचक निरीक्षण कर वहां फैली अव्यवस्था को जल्द दूर करने के निर्देश दिए। वहीं महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने भी केदारपुरम के नारी निकेतन का औचक निरीक्षण कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

सीएम का औचक निरीक्षण

गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार अपने संकल्प पत्र की हर बात को लागू करने के लिए पूरी तरह से जुट गई है। इसके लिए मुख्यमंत्री और उनके मंत्री संस्थानों के औचक निरीक्षण करने शुरू कर दिए हैं। देहरादून में एक कार्यक्रम से लौटते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रेमनगर अस्पताल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री जब वहां पहुंचे तो वहां अंधेरा पसरा हुआ था। पूछने पर पता चला कि जनरेटर है लेकिन खराब पड़ा है। रावत ने अस्पताल में मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। मुख्यमंत्री ने अस्पताल प्रशासन को गंदगी साफ करने और अव्यवस्थाओं को जल्द दूर करने के निर्देश दिए। उनके जाने के बाद अस्पताल कर्मियों ने राहत की सांस ली।


ये भी पढ़ें तबादला कानून बनने से शिक्षक संघों में खुशी, कहा-शिक्षा की गुणवत्ता आएगा सुधार 

मंत्री ने देखा नारी निकेतन का हाल

दूसरी तरफ महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्य ने केदारपुरम स्थित एक नारी निकेतन का औचक निरीक्षण किया। वहां की अव्यवस्था देखकर वे काफी नाराज हुईं। नारी निकेतन में तैनात संवासिनियों और बच्चों के बारे में जानकारी लेने के बाद उन्होंने रसोई का भी मुआयना किया। मंत्री वहां शौचालय में फैली गंदगी को लेकर संवासिनियों को फटकार भी लगाई। रेखा  आर्य ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उम्मीद यही की जानी चाहिए कि त्रिवेन्द्र सिंह रावत सरकार ने राज्य के अलग-अलग स्तरों पर फैली अव्यवस्था को दूर करने के लिए जो कदम उठा रही है उसे लगातार जारी रखेगी ताकि उसका फायदा जनता को मिल सके।   

Todays Beets: