Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दून के ‘तनुष’ ने जिला क्रिकेट लीग के इतिहास में बनाया नया कीर्तिमान, 128 गेंदों में ठोके 297 रन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दून के ‘तनुष’ ने जिला क्रिकेट लीग के इतिहास में बनाया नया कीर्तिमान, 128 गेंदों में ठोके 297 रन

देहरादून। उत्तराखंड के जिला क्रिकेट लीग के इतिहास में दून के तनुष ने एक नया कीर्तिमान बनाया है। तनुष क्रिकेट एकेडमी के सलामी बल्लेबाज तनुष गुसाईं ने 128 गेंदों का सामना करते हुए 297 रन ठोक दिए। इसमें उन्होंने 22 छक्के और 31 चौके जड़े। बता दें कि जिला क्रिकेट लीग के इतिहास में पहली बार किसी बल्लेबाज ने इतना बड़ा निजी स्कोर बनाया है। हालांकि वह अपना तिहरा शतक बनाने से चूक गए।

पिछले सभी रिकाॅर्ड तोड़े

गौरतलब है कि तनुष गुसाईं 164 मिनट तक बल्लेबाजी और 128 गेंदों का सामना किया। अपनी इस तूफानी पारी में तनुष ने 22 छक्के और 31 चौके लगाते हुए 297 रनों का व्यक्तिगत स्कोर बनाया। यह जिला क्रिकेट लीग के 70 साल के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर है। यहां बता दें कि पिछला सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड पवन सुंद्रियाल के नाम था, पवन ने पिछले साल ही 176 रन ठोके थे। 

ये भी पढ़ें - राज्य में बिजली व्यवस्था में सुधार की कवायद, मीटर रीडिंग और बिलिंग होगा निजी हाथों में


541 रनों का बड़ा लक्ष्य

आपको बता दें कि तनुष ने पिछले सभी रिकाॅर्ड को ध्वस्त करते हुए नए रिकाॅर्ड बनाए हैं। इससे पहले तनुष के पिता ने जब उसकी खेल प्रतिभा को देखा तो उसके नाम पर ही एक एकेडमी खोल दी। यहां बता दें कि इस लीग में कई अन्य रिकाॅर्ड भी बने, इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें तनुष की टीम ने दून स्टनर्स के सामने 541 रनों का लक्ष्य रखा था जो अपने आप में एक रिकाॅर्ड है। यही नहीं दून स्टनर्स महज 65 पर पर ढेर हो गई, इस तरह तनुष क्रिकेट एकेडमी ने 475 रन के रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज की। यही नहीं तनुष के निजी स्कोर के बराबर अभी किसी टीम का कुल स्कोर भी नहीं है। 

Todays Beets: