Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

शिक्षकों को स्कूल आने और जाने के समय लेनी होगी सेल्फी, विभाग तकनीक के जरिए रखेगा नजर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
शिक्षकों को स्कूल आने और जाने के समय लेनी होगी सेल्फी, विभाग तकनीक के जरिए रखेगा नजर

देहरादून। राज्य के सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षकों को अब गैरहाजिर रहना या देर से आना महंगा पड़ सकता है। शिक्षा विभाग ने इसके लिए तकनीक का सहारा लिया है और इसके लिए एक एप विकसित किया गया है। अब शिक्षकों को रियल टाइम अटेंडेंस (आरटीए) के लिए स्कूल में आने और जाने के समय इस एप पर अपनी सेल्फी अपलोड करनी होगी। सरकार का मानना है कि इस तरीके से शिक्षकों की लापरवाही और देर से आने की आदत पर भी लगाम लगेगी।

एप से शिक्षकों पर नजर

गौरतलब है कि स्कूली शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि इस एप को वर्तमान में चल रहे उज्ज्वल एप से इसे जोड़ा गया है और इसे जल्द ही लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था से विभाग में पारदर्शिता आएगी और सभी स्कूला में बायोमीट्रिक मशीन लगाने का खर्चा भी बचेगा। इससे स्कूलों से गायब रहने वाले शिक्षकों पर अंकुश लगेगा। सेल्फी भेजने से शिक्षकांे की लोकेशन का भी पता चल सकेगा।

ये भी पढ़ें - प्रशासनिक इकाइयों की लापरवाही पर बरसे सीएम, जिलाधिकारियों को दिए शिकायत निवारण शिविर लगाने के आदेश


शिक्षकों की लोकेशन की जांच

आपको बता दें कि शिक्षा विभाग के करीब 70 हजार शिक्षक, कर्मचारी और अफसरों की लॉगिन आईडी तैयार कर ली गई है। उज्जवल एप-प्रभारी उप शिक्षा अधिकारी ब्रजपाल सिंह राठौर ने बताया कि यह पूरा सिस्टम जीपीआरएस से लैस है। शिक्षकों को अपने मोबाइल पर इस एप को डाउनलोड करना होगा। जैसे ही वह स्कूल पहुंचेगा, उसे अपनी लॉगिन आईडी खोलकर ‘पंचिंग’ बटन दबाना होगा। ऐसा करते ही रियल टाइम सेल्फी का फंक्शन खुल जाएगा और जैसे ही मोबाइल से सेल्फी खींची जाएग वह मुख्य सर्वर में पहुंच जाएगी। इस फोटो के साथ शिक्षक की लोकेशन का भी ब्योरा होगा। जीपीआरएस से जुड़ा होने की वजह से एक निश्चित समयांतराल पर शिक्षक की लोकेशन की जांच करता रहेगा।  

Todays Beets: