Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

टिहरी - प्रतापनगर ब्लॉक में स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त , 9 बच्चों की मौत 11 घायल , क्षमता से दोगुने थे वाहन में स्कूली छात्र

अंग्वाल संवाददाता
टिहरी - प्रतापनगर ब्लॉक में स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त , 9 बच्चों की मौत 11 घायल , क्षमता से दोगुने थे वाहन में स्कूली छात्र

प्रतापनगर । नई टिहरी के प्रतापनगर ब्लॉक में मंगलवार सुबह लंबगांव-मदननेगी मोटर मार्ग पर कंगसाली के पास एक स्कूली मैक्सी कैब दुर्घटना का शिकार हो गई । इस हादसे में वाहन में सवाल कंगसाली गांव के 9 बच्चों की मौत हो गई , जबकि 11 बच्चे घायल हो गए। असल में इस वाहन में 20 स्कूली छात्रों के साथ कुल मिलाकर 22 सवारियां थीं । घटना में गंभीर रूप से घायल हुए 4 बच्चों को एयर लिफ्ट और एक बच्चे को एंबुलेंस से ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है। हादसे के बाद एसएसपी टिहरी ने चेकिंग में लापरवाही पर पिपलडली चौकी प्रभारी मयंक त्यागी और कांस्टेबल दुर्गेश कोठियाल को सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है कि जिस समय दुर्घटना हुई वाहन के ड्राइवर की जगह उसका नौसिखिया बेटा गाड़ी चला रहा था । मैक्स का ड्राइवर अपने बेटे को स्कूल वैन में गाड़ी चलाना सिखा रहा था । इस मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने ड्राइवर के बेटे लक्ष्मण रतूड़ी को गिरफ्तार कर लिया है । ड्राइवर प्रेमदत्त रतूड़ी फ़रार हो गया है।

जानकारी के अनुसार , मंगलवार सुबह , प्रतापनगर ब्लॉक में मंगलवार सुबह लंबगांव-मदननेगी मोटर मार्ग पर कंगसाली के पास स्कूली मैक्सी कैब दुर्घटना का शिकार हो गई।  वाहन अनियंत्रित होकर एकाएक नीचे खाई में गिर गई । जिस समय वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ , उस दौरान वाहन में 20 बच्चों के साथ चालक परिचालक पिता पुत्र भी मौजूद थे । इस घटना के जहां 9 बच्चों की मौत हो गई , वहीं 11 घायल हो गए । घटना के बाद , टिहरी एआरटीओ एनके ओझा ने कहा - कंगसाली के पास जो मैक्सी कैब दुर्घटनाग्रस्त हुई है, उसकी क्षमता 10 सवारियां ढोने की है। दुर्घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।


वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने टिहरी के प्रतापनगर क्षेत्र के कगंसाली में बस दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी से भी पूरे प्रकरण की जानकारी ली। वहीं, वाहनों की चेकिंग अभियान में लापरवाही बरतने की गाज एआरटीओ एनके ओझा  को परिवहन मंत्री यशपाल आर्य  के निर्दश पर सस्पेंड कर दिया गया है। उनके स्थान पर अब आनंद जयसवाल टिहरी के एआरटीओ होगे। 

मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि समय-समय पर विभागीय बैठकों में सभी एआरटीओ को वाहनों में ओवर लोडिंग रोकने के लिए चेकिंग चलाने को कहा जाता है। खास तौर पर स्कूल में संचालित होने वाले वाहनों की चेकिंग करने का एआरटीओ को स्पष्ट दिशा-निर्देश भी है। 

Todays Beets: