Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

शिक्षकों की भर्ती में फर्जीवाड़े पर लगेगी रोक, अगले साल से टीईटी-डीएलएड की परीक्षाएं होंगी आॅनलाइन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
शिक्षकों की भर्ती में फर्जीवाड़े पर लगेगी रोक, अगले साल से टीईटी-डीएलएड की परीक्षाएं होंगी आॅनलाइन

देहरादून। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड की तरफ से राज्य में शिक्षकों की भर्ती के लिए होने वाली टीईटी और डीएलएड की परीक्षाओं को अगले साल से आॅनलाइन करने की तैयारी की जा रही है। इससे शिक्षकों की भर्ती में होने वाली गड़बड़ी को दूर किया जा सकेगा। इससे पहले बोर्ड ने टीईटी के प्रवेश को आॅनलाइन उपलब्ध कराया था। बता दें कि राज्य का बोर्ड हर साल शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) और प्रारंभिक शिक्षा डिप्लोमा परीक्षा आयोजित करता है।

शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता

गौरतलब है कि अभी तक ये दोनों परीक्षाएं मैनुअल तरीके से होती थी। इस परीक्षा को आॅनलाइन करने के लिए बोर्ड के अधिकारी एनआईसी के संपर्क में हैं। इन परीक्षाओं में से डीएलएड में 650 सीटों पर परीक्षा आयोजित की जाती हैं इसमें पास होने वाले अभ्यर्थी बेसिक शिक्षक बनते हैं। वहीं हर साल टीईटी की परीक्षा 60 हजार से अधिक अभ्यर्थी देते हैं। शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षकों की भर्ती में होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। यहां गौर करने वाली बात है कि राज्य में बड़े पैमाने पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शिक्षकों की भर्तियां हुई थी जिसकी जांच एसआईटी के द्वारा की जा रही है।

ये भी पढ़ें - ‘पद्मावती’ को लेकर हरिद्वार में दो समुदायों के बीच हुआ बवाल, लाठी-डंडे और फायरिंग में 6 लोग घायल


अगले साल से आॅनलाइन परीक्षा

आपको बता दें कि इस बार 15 दिसंबर को प्रदेश में टीईटी की परीक्षा होने वाली है, फिलहाल तो यह परीक्षा अलग-अलग केन्द्रों पर मैनुअल होगी लेकिन बोर्ड 2018 में होने वाली डीएलएड और टीईटी की परीक्षा को ऑनलाइन करने पर विचार कर रहा है और इसके लिए एनआईसी से लगातार बात की जा रही है। बोर्ड के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने बताया 15 दिसंबर को होने वाली टीईटी की परीक्षा के शामिल अभ्यर्थियों को ऑनलाइन प्रवेश पत्र देने की व्यवस्था की गई है। 

Todays Beets: