Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

केदरानाथ धाम के दर्शन होंगे आसान, सरकार ने कंपनियों से मांगी ईआईओ

अंग्वाल न्यूज डेस्क
केदरानाथ धाम के दर्शन होंगे आसान, सरकार ने कंपनियों से मांगी ईआईओ

देहरादून। उत्तराखंड सरकार राज्य में पर्यटन को विश्वस्तरीय बनाने के प्रयास में जुट गई है। इसके लिए केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए आने वाले यात्रियों को रोपवे की सुविधा देने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि इसके लिए सरकार ने रोपवे बनाने में दिलचस्पी रखने वाली कंपनियों से एक्सप्रेशन आॅफ इंटेरेस्ट (ईओआई) मांगा है। सरकारी खबरों के अनुसार गौरीकुंड से केदारनाथ तक बनने वाले रोपवे पर करीब 500 करोड़ रुपये की लागत आएगी। खर्च ज्यादा होने की वजह से सरकार इससे पीपीपी मोड पर तैयार कराने पर विचार कर रही है। 

गौरतलब है कि केदारनाथ में आई आपदा के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद में एक बार फिर से बढ़ गई है। केदारनाथधाम तक पहुंचने के लिए हैली सर्विस का सहारा लेना पड़ता है। हैलीकाॅप्टर के उड़ने से पहाड़ों और वन्यजीवों को काफी नुकसान पहुंचने की आशंका बनी रहती है। सरकार इससे बचने के लिए भी गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक रोपवे बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। 

ये भी पढ़ें - पैरा एशियाई गेम्स में ‘उत्तराखंडी’ खिलाड़ी भी दिखाएंगे दम, विदेशी खिलाड़ियों को देंगे चुनौती

यहां बता दें कि गौरीकुंड से केदारनाथ के बीच की दूरी करीब साढ़े 8 किलोमीटर है। इस मार्ग पर रोपवे तैयार करने की इच्छुक कंपनियों से सरकार ने ईओआई मांगा है। सरकार राज्य में पर्यटन के विकास को विश्वस्तरीय बनाना चाहती है। रोपवे तैयार होने से केदारनाथधाम तक जाने वाली हैली सेवा पर भी रोक लगेगी। 


पर्यटन विभाग केदारनाथ के साथ दो अन्य बड़ी रोपवे परियोजनाओं को धरातल पर उतारने में जुटा है। इन्वेस्टर्स समिट से पहले साढ़े 5 किलोमीटर लंबे मसूरी रोपवे का टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके अलावा नैनीताल में 11 किलोमीटर लंबे रोपवे के लिए भी ईओआई जारी किया जा रहा है। इन्वेस्टर्स समिट में भी प्रदेश सरकार इसका उल्लेख करेगी। 

 

Todays Beets: