Friday, May 3, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पर्यटन के विकास से बेरोजगारी होगी दूर, कारोबारियों ने की युवाओं को साझीदार बनाने की सिफारिश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पर्यटन के विकास से बेरोजगारी होगी दूर, कारोबारियों ने की युवाओं को साझीदार बनाने की सिफारिश

देहरादून। राज्य से पलायन रोकने और बेरोजगारी को खत्म करने के लिए सरकार नई कोशिश करने जा रही है। राज्य के लिए तैयार की जा रही नई पर्यटन नीति 2017 में इस बात का ख्याल रखा जा रहा है कि पर्यटन के विकसित होने का लाभ यहां के लोगों को मिले वे सिर्फ इसके लाभार्थी बनकर न रह जाएं। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों का भी कहना है कि पर्यटन का विकास सिर्फ हवाई किले बनाने से नहीं होगा बल्कि इसके लिए ठोस नीति बनाए जाने की जरूरत है।  

कारोबारियों की दिक्कतें होंगी दूर

गौरतलब है कि सरकार राज्य में पर्यटन को विश्वस्तरीय बनाना चाहती है। इसके लिए सरकार कारोबारियों को कई सुविधाएं देने जा रही है। राज्य के कारोबारियों का साफ कहना है कि यहां के लोगों को पर्यटन का लाभार्थी बनाने के बजाय साझीदार बनाया जाए तभी राज्य में बढ़ती बेरोजगारी पर लगाम लगाई जा सकती है।  पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि नई नीति में कारोबारियों की सभी दिक्कतों को दूर किया जाएगा। उन्हें जमीन अब 30 के बजाय 60 सालों के लिए लीज पर दी जाएगी। कुमाऊं में आठ धाम विकसित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - राज्य सरकार कराएगी सभी डिग्री काॅलेजों के छात्रों का 2-2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा, 19 अगस्त...


बुनियादी सुविधाओं का विकास

आपको बता दें कि सतपाल महाराज ने पर्यटन कारोबारियों के साथ मुलाकात में ये बातें कहीं हैं। कारोबारियों का कहना है कि हमें ऐसी सुविधा विकसित करनी चाहिए जिससे फायदा यहां के लोगों को मिले। फिलहाल बाहरी एजेंसियां राज्य से बाहर बैठकर ही मुनाफा कमा रही हैं। उन्होंने वेब आधारित कारोबार के नियंत्रण पर जोर दिया। कारोबारियों ने सरकार को पर्यटन के लिए जरूरी बुनियादी सुविधाओं जैसे कि पानी, परिवहन और पार्किंग को बेहतर बनाने के भी सुझाव दिए।

 

Todays Beets: