Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

त्रिवेंद्र सिंह रावत को सीएम पद से हटाया जाना तय! शाम को राज्यपाल से होगी मुलाकात

अंग्वाल न्यूज डेस्क
त्रिवेंद्र सिंह रावत को सीएम पद से हटाया जाना तय! शाम को राज्यपाल से होगी मुलाकात

देहरादून । उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार पर छाए संकट से बादल अभी छंटे नहीं हैं । सोमवार को दिल्ली में आलाकमान के सामने पेश हुए सीएम रावत मंगलवार को देहरादून वापस लौट आए हैं । भले ही भाजपा के कई बड़े नेता उन्हें सीएम पद से हटाए जाने की बातों को अफवाह करार दे रहे हों, लेकिन घटनाक्रम और हालात ऐसे नजर आ रहे हैं , जिसके तहत कहा जा रहा है कि रावत को कुर्सी से हटाया जाना तय है । इसी क्रम में आज शाम सीएम राज्यपाल बेबी रानी मोर्या से मिलने जा रहे हैं । वहीं खबर है कि भाजपा विधायक दल ने सभी विधायकों की एक बैठक बुलाई है , जिसमें नहीं सीएम के नाम पर मुहर लगाए जाने पर चर्चा होगी ।

बता दें कि लंबे समय से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के कामकाज पर हो रही टिप्पणियों के बाद उनके खिलाफ पार्टी के ही कई सांसद विधायक लामबंद हो रहे थे । रावत की शिकायत कई बार पार्टी आलाकमान से की जा रही थी , जिसके चलते पिछले करीब 4 साल के कार्यकाल के दौरान कई बार उन्हें हटाए जाने की अटकलें भी चलीं। 

इसी क्रम में अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सीएम को बदलने की खबरों ने जोर पकड़ लिया है । भले ही पार्टी के शीर्ष नेता इसे सिर्फ अफवाह करार दे रहे हों , लेकिन मौजूदा घटनाक्रम और हालात इस बात के संकेत दे रहे हैं कि सीएम रावत को छुट्टी दी जा सकती है। 


हाल में केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने राज्य में स्थिति का जायजा लिया और उसकी रिपोर्ट पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दी । इसके बाद सोमवार को खुद सीएम रावत दिल्ली तलब किए गए थे , इसके बाद आज शाम 4 बजे वह राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं। ऐसे में अटकलों का बाजार फिर से इस बात को लेकर गर्म हो गया है कि कहीं यह रावत के अपने पद से त्यागपत्र देने के पहले की कवायद तो नहीं । 

बहरहाल , अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सीएम रावत को पद से हटाया जाना विपक्षी दलों को एक बड़ा मुद्दा दे देगा , वहीं पार्टी के भीतर जारी गतिरोध को समय रहते शांत नहीं करने से भी मुद्दा गर्मा सकता है । इस सबके बीच आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा कि भाजपा नेतृत्व अपनी किस रणनीति के तहत आगे बढ़ता है । 

Todays Beets: