Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

त्रिवेन्द्र रावत कैबिनेट का बड़ा फैसला, होमगार्ड के मानदेय में हुआ 50 रुपये का इजाफा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
त्रिवेन्द्र रावत कैबिनेट का बड़ा फैसला, होमगार्ड के मानदेय में हुआ 50 रुपये का इजाफा

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक ममें एक बड़ा फैसला लेते हुए होमगार्ड के जवानों को एक बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने उनके मानदेय में 50 रुपए बढ़ाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। इस बढ़ोतरी के बाद अब होमगार्डों को 400 रुपए प्रतिदिन की जगह 450 रुपए प्रतिदिन मानदेय दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस बैठक में 14 बिंदुओं पर फैसला लिया गया। 

गौरतलब है कि कैबिनेट की बैठक में सरकार ने फैसला लिया है कि छात्रों को एनसीईआरटी की जो किताबें मुफ्त दी जानी थी वह जुलाई तक उपलब्ध हो जाएंगी। इसके लिए सरकार ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं कि यूपी के टेंडर की दर पर ही टेंडर जारी किए जाएं।

यहां बता दें कि कैबिनेट में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर 8 समितियों के गठन को मंजूरी दी है। सीएम ने कहा कि कार्यक्रम में तकरीबन 60 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। इसके लिए 25 एंबुलेंस की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम ने मानसून की दस्तक से पहले मंत्रियों को पर्याप्त इंतजाम करने के भी निर्देश दिए हैं। 

-कैबिनेट में बद्रीनाथ में यूपी पर्यटन विभाग को .401 हेक्टेयर भूमि देने को मंजूरी दी गई है। 


-कार्मिक विभाग की नियमावली में संशोधन को  भी मंजूरी दे दी गई है।

-गढ़ी कैंट में पांच सितारा होटल का निर्माण कर रही कंपनी को सरकार पैसा वापस देगी। साथ ही

-खनन नियमावली 2005 में आंशिक संशोधन को भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। 

Todays Beets: