Monday, May 6, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

विदेशों में भी अपने खेल का हुनर दिखा रहा उत्तराखंड का जुड़वां भाई, सीएम ने भी दी बधाई

अंग्वाल न्यूज डेस्क
विदेशों में भी अपने खेल का हुनर दिखा रहा उत्तराखंड का जुड़वां भाई, सीएम ने भी दी बधाई

पौड़ी। उत्तराखंड के नौजवानों ने राज्य के साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने हुनर का जलवा दिखाया है। प्रदेश के इन नौजवानों में अब पौड़ी जिले के इन जुड़वां भाइयों का नाम भी शामिल हो गया है। इन दोनों ने परिवार के साथ ही राज्य का नाम भी रोशन किया है। गौरव एवं सौरभ पटवाल देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बास्केटबॉल में अपनी पहचान बना रहे हैं। राष्ट्रीय बास्केटबॉल टीम में चयनित पटवाल भाइयों में से एक गौरव ने लेबनान और जार्डन में आयोजित फीबा वर्ल्ड कप क्वालीफायर में भारतीय टीम की ओर से प्रतिभाग किया है।  बता दें कि इन दोनों भाइयों का परिवार आज से करीब 25 साल पहले पौड़ी के कोटड़ीसैंण से आकर रुड़की में बसे हैं। 

गौरतलब है कि सौरभ और गौरव दोनों भाइयों की प्राथमिक शिक्षा देहरादून के मार्शल स्कूल से हुई है। दोनों ही भाइयों को बचपन से ही बास्केटबाॅल खेलने का शौक था। इन दोनों भाइयों के पिता काॅलेज में प्रवक्ता हैं और इनकी मां एक स्कूल शिक्षिका है। गौरव और सौरभ दोनों भाइयों रुड़की से 10वीं पास करने के बाद राज्य स्तर पर भी अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करना शुरू कर दिया गया है। दोनों के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए 2015 में पंजाब की बास्केटबॉल एसोसिएशन में शामिल कर लिया गया और पंजाब टीम से जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भाग लिया। इसके बाद किसी परिचित की मदद से दोनों ने 2016 में अमेरिका के रॉक आइसलैंड स्थित मिलन स्कूल में सेकेंडरी डिप्लोमा में प्रवेश लिया।

ये भी पढ़ें - हल्द्वानी के इस काॅलेज के प्राचार्य ने जारी किया फरमान, भड़काऊ ड्रेस पहनकर आने पर लगाई रोक


यहां बता दें कि दोनों भाइयों ने देश के साथ विदेशों में भी अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया है। गौरव और सौरभ ने पढ़ाई के साथ न्यूयाॅर्क, कैलीफोर्निया और फीनिक्स में भी अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इनके प्रदर्शन के बाद बास्केटबाॅल फेडरेशन आॅफ इंडिया ने दोनों भाइयों को बंगलुरु बुलाया जहां गौरव का चयन राष्ट्रीय टीम में हो गया। टीम में चयन के बाद गौरव ने 28 जून से 2 जुलाई के बीच लेबनान और जार्डन में आयोजित फीबा वर्ल्ड कप क्वालीफायर प्रतियोगिता में भारतीय टीम की ओर से प्रतिभाग किया है। राज्य का नाम रोशन करने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने भी दोनों भाइयों को सम्मानित किया है।

 

Todays Beets: