Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

स्कूल की प्रधानाचार्य की तानाशाही का मामला सामने आया, बिना अनुमति खेल प्रतियोगिता में भाग लेने गई छात्राओं को स्कूल से निकाला

अंग्वाल न्यूज डेस्क
स्कूल की प्रधानाचार्य की तानाशाही का मामला सामने आया, बिना अनुमति खेल प्रतियोगिता में भाग लेने गई छात्राओं को स्कूल से निकाला

मसूरी। उत्तराखंड में एक स्कूल का छात्राओं के प्रति सख्त रवैया सामने आया है। प्रधानाचार्य से बिना अनुमति लिए जिला स्तरीय खेलों में हिस्सा लेने गई दो छात्राओं को स्कूल से निकाल दिया गया है। छात्राओं के परिजनों ने इसपर कड़ा विरोध जताया है। अपने परिवारों से अनुमति लेकर खेलों में हिस्सा लेने गई इन दोनों छात्राओं ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल भी जीते हैं। 

अनुशासनहीनता का आरोप

गौरतलब है कि सनातन धर्म इंटर कालेज की प्रधानाचार्य रश्मि कुलश्रेष्ठ ने इंटर की दो छात्राओं मोनिका और रवीना को बिना अनुमति देहरादून में आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने पर टीसी काटकर उन्हें स्कूल नहीं आने का निर्देश दिया है। प्रधानाचार्य ने बताया कि दोनों छात्राएं बिना अनुमति खेलने गई थीं जो बड़ी अनुशासनहीनता है। 

ये भी पढ़ें - आॅल वेदर रोड परियोजना को एनजीटी से मिली हरी झंडी, चीन सीमा तक पहुंच होगी मुमकिन

मेडल भी जीता


आपको बता दें कि छात्रा मोनिका ने बताया कि प्रधानाचार्य के अनुमति न देने पर वह अपने परिजनों की अनुमति से प्रतियोगिता में भाग लेने गई थी जबकि दूसरी छात्रा रवीना ने बताया कि जिलास्तरीय खेल के लिए चयन होने के बावजूद  प्रधानाचार्य ने दून में प्रतियोगिता होने की वजह से जाने से मना कर दिया। उन्होंने फिर भी प्रतियोगिता में भाग लेकर दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता है। खेल आयोजन कराने वाली प्रबंध समिति के अध्यक्ष शरद गुप्ता ने बताया कि पूरे प्रकरण के सबंध में प्रधानाचार्य से बातचीत की जाएगी। 

छात्राओं के मनोबल पर असर

छात्राओं के समर्थन में आई स्कूल की खेल शिक्षिका कविता नेगी ने प्रधानाचार्य पर हिटलरशाही का आरोप लगाया। उन्होंने इसके लिए प्रबंध समिति को भी इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। छात्राओं की कोच सपना ने कहा कि प्रधानाचार्य की मनमानी से छात्रओं का मनोबल गिर रहा है।  

Todays Beets: