Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड में 17 दिसंबर को होने वाली सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा हुई स्थगित, 1 महीने बाद होगा नई तारीख का ऐलान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड में 17 दिसंबर को होने वाली सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा हुई स्थगित, 1 महीने बाद होगा नई तारीख का ऐलान

देहरादून। उत्तराखंड सरकार के द्वारा ऊर्जा निगम की भर्ती परीक्षा को निरस्त करने के बाद अब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 17 दिसंबर को होने वाली सहायक अध्यापक (एलटी) भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी है। ऐसा कहा जा रहा है कि वित्त मंत्री प्रकाश पंत के दखल के बाद आयोग ने यह निर्णय लिया है। पंत ने  परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए सभी जनपदों में सभी विषयों की परीक्षा के लिए केंद्र बनाने के निर्देश दिए थे लेकिन कई जगहों पर सिर्फ एक ही विषय के केन्द्र बनाए गए।

परीक्षार्थियों की परेशानी

गौरतलब है कि प्रदेश में सहायक अध्यापक (एलटी) भर्ती परीक्षा का आयोजन उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 17 दिसंबर को किया जाना था। यह परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होनी थी और इसके लिए देहरादून, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, श्रीनगर, ऋषिकेश और उत्तरकाशी में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि शासन के निर्देश पर यह परीक्षा स्थगित कर दी है। शासन ने सभी जिलों में सभी विषयों के परीक्षा केंद्र बनाने के निर्देश दिए हैं, ताकि उम्मीदवारों को वहां तक पहंुचने में कोई परेशानी न हो। 

ये भी पढ़ें -हरिद्वार में बजरी से भरा ट्रक मकान से टकराया, महिला और बच्चे मलबे में दबे


मंत्री के दखल के बाद हुआ स्थगित

आपको बता दें कि अब इस परीक्षा की तारीख फिर से परीक्षा केंद्रों का निर्धारण करने के 1 महीने बाद कराई जा सकती है। यहां गौर करने वाली बात है कि राज्य के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के केन्द्रों को लेकर काफी नाराजगी जताई थी, उन्होंने कहा था कि पहाड़ी जिलों में सभी विषयों के परीक्षा केन्द्र बनाने के निर्देश दिए थे ताकि परीक्षार्थियों को वहां तक पहुंचने में किसी तरह की दिक्कत न हो लेकिन उत्तरकाशी एवं पिथौरागढ़ में सिर्फ व्यायाम शिक्षा के ही केंद्र बनाए गए। इसके बाद अपर सचिव कैप्टन आलोक शेखर तिवारी ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव को परीक्षा केंद्र के पुनर्निर्धारण को लेकर पत्र लिखा। अब आयोग की तरफ से इस परीक्षा को एक महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है। 

Todays Beets: