Sunday, May 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब बिजली की लाइनों में करंट के साथ इंटरनेट भी दौड़ेगा, यूपीसीएल कर रहा तैयारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब बिजली की लाइनों में करंट के साथ इंटरनेट भी दौड़ेगा, यूपीसीएल कर रहा तैयारी

देहरादून। राज्य में लोगों को बिजली की सुविधा देने वाली उत्तराखंड पावर काॅरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) अब उन्हें इंटरनेट भी मुहैया कराएगा। यूपीसीएल राज्य में फैले नेटवर्क को आधार बनाकर एक नई योजना बना रहा है। अगर यह योजना अमल में आती है तो उत्तराखंड के दूर-दराज इलाकों में भी हाईस्पीड इंटरनेट की सुविधा मिल पाएगी। 

पोल पर लगेंगे उपकरण

गौरतलब है कि इंटरनेट कंपनियों का दूर दराज इलाकों में नेटवर्क अभी भी बहुत मजबूत नहीं है। यहां तक की शहरों में भी कई इलाके ऐसे हैं जहां नेट की स्पीड काफी कम है। इसका कारण ये भी है कि लोग घरों की छतों पर टावर लगाने का विरोध करते हैं, क्योंकि उनका मानना है कि इसका स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। चूंकि यूपीसीएल की लाइनें पूरे राज्य में मौजूद हैं ऐसे में अब इंटरनेट की सेवा देने वाली कंपनियों को बिजली लाइन के साथ ऑप्टीकल फाइबर केबल (ओएफसी) डालने की जरूरत है और विद्युत पोल पर इंटरनेट से संबंधित उपकरण लगाए जा सकते हैं। इसका बड़ा फायदा यह होगा कि बिजली के खंभों पर उपकरण लगने से बिजली की सप्लाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा और लोगों को बिजली की तरह नेट की सुविधा भी मिल पाएगी।

ये भी पढ़ें - राज्य की महिलाओं को मजबूत बनाने के प्रयास हुए तेज, हर जिले में खुलेंगे महिला बैंक


पिटकुल भी पहुंचा रहा इंटरनेट

आपको बता दें कि पावर ट्रांसमिशन काॅरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (पिटकुल) भी ट्रांसमिशन लाइनों में अर्थ केबल की जगह ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) डाल रहा है। इसका उद्देश्य पिटकुल के सब स्टेशन को इंटरनेट से जोड़ने के साथ गांव-गांव तक इंटरनेट की सुविधा को पहुंचाना है। जिससे लोगों को लाभ मिलेगा। पहले चरण में 569 किमी लंबी लाइन के साथ ओएफसी डाली जा रही है, जिससे 13 सब स्टेशन जुड़ जाएंगे।

 

Todays Beets: