Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड की झांकी में हिंदी गीत सुनकर उदास हुए देवभूमि के लोग , केदारनाथ पर लोकगायकों की न धुन न गीत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड की झांकी में हिंदी गीत सुनकर उदास हुए देवभूमि के लोग , केदारनाथ पर लोकगायकों की न धुन न गीत

देहरादून । दिल्ली के राजपथ पर मंगलवार को 72वें गणतंत्र दिवस की परेड में उत्तराखंड की झांकी भी दिखाई गई । केदारनाथ पर केंद्रित इस झांकी को बहुत सुंदर तरीके से सजाया गया था , जिसमें देवभूमि के इस धाम की महिमा को वर्णित किया गया था । राजपथ पर जैसे ही उत्तराखंड की झांकी आई , राजपथ पर बैठ , उत्तराखंडवाली और टीवी पर इस झांकी को देख रहे दर्शक उत्साहित हुए , लेकिन जैसे ही उन्होंने झांकी के साथ बजा हिंदी गीत सुना , दर्शक उदास हो गए । उन्हें उम्मीद थी कि उत्तराखंड की इस झांकी के साथ , स्थानीय लोक गायकों द्वारा गाया गया , कोई गीत या उत्तराखंड की कोई पहाड़ी धुन सुनने को मिलेगी , लेकिन बॉलीवुड गायक कैलाश खेर के भगवान शिव को लेकर गाए एक गाने को इस झांकी के साथ बजाया गया । 

बता दें कि 72वें गणतंत्र दिवस पर इस साल फिर से उत्तराखंड की झांकी को राजपथ पर मौका मिला था । अमूमन उस झांकी के माध्यम से उस राज्य की कला संस्कृति को देश दुनिया के सामने रखने का मौका मिलता है । राजपथ पर जिन राज्यों की झांकी पेश हुई , उनके स्थानीय गीत संगीत के जरिए उस झांकी को प्रदर्शित किया गया । लेकिन उत्तराखंड की झांकी में हिंदी गीत सुनकर दर्शक थोड़ा उदास जरूर हुए । 

इस झांकी में केदारनाथ धाम को प्रदर्शित किया गया , साथ ही उसकी महीमा का उल्लेख किया , लेकिन कैलाश खेर द्वारा गाया गीत ....जय जय शिव शंभु जय जय केदारा....बजाया गया । 


जबकि उत्तराखंड के कई लोकगायकों द्वारा केदारनाथ पर कई गीत गाए गए हैं । बहरहाल , लोगों ने इस रुख पर थोड़ी नाराजगी भी जताई । 

हालांकि सरकार के इस रुख पर कुछ लोगों ने तंज कसते हुए कहा कि जब उत्तराखंड के लोग अपनी बोली- बोलने में ही कतराते हैं , तो यह भी सही था कि हमारी झांकी में हिंदी गीत ही बजाया जाए । 

Todays Beets: