Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड में 14 फरवरी को वोटिंग , 10 मार्च को आएंगे नतीजे , भाजपा - कांग्रेस ने किए जीत के दावे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड में 14 फरवरी को वोटिंग , 10 मार्च को आएंगे नतीजे , भाजपा - कांग्रेस ने किए जीत के दावे

देहरादून । चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया । चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा । हालांकि यूपी में सात चरणों के तहत मतदान होगा , जिसके बाद सभी पांचों राज्यों के चुनाव परिणाम 10 मार्च को सामने आएंगे । इस बार के चुनावों में प्रचार के लिए आयोग के आदेश उत्तराखंड जैसे पहाड़ी प्रदेश के सियासी दलों के लिए थोड़ी परेशानी खड़ी करने वाले हैं । असल में आयोग ने इस बार डिजिटल और वर्चुअल मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार करने पर जोर दिया है । कोरोना काल के चलते आयोग ने प्रचार को लेकर कई कड़े दिशानिर्देश जारी किए हैं । 

विदित हो कि उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होगा , जबकि चुनाव के नतीजे 10 मार्च को सामने आएंगे । इस बार भाजपा - कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी भी मैदान में उतरकर सरकार बनाने के दावे कर रही हैं । हालांकि कई क्षेत्रीय दल भी अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं । बहरहाल, राज्य में विधानसभा चुनावों का ऐलान होने के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है । 

चुनाव के ऐलान पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारे पास पीएम नरेंद्र मोदी का नेतृत्व है , डबल इंजन की सरकार ने राज्य में विकास के कई काम किए हैं । जनता कांग्रेस के कुशासन को बेहतर तरीके से जान गई है । हमें उम्मीद है कि जनता एक बार फिर से हम पर विश्वास जताएगी ।  


वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता हरीश रावत ने कहा कि हम चुनाव के लिए तैयार है । 14 फरवरी परिवर्तन का दिन साबित होगा । अब राज्य में परिवर्तन की धारा को कोई रोक नहीं पाएगा । पिछले दिनों पार्टी के फैसलों से नाराज होने संबंधी खबरों पर हरीश रावत बोले -परिवार के भीतर मनमुटाव होते रहते हैं , ये आगे भी हो सकती है , लेकिन चुनाव एकजुट होकर ही लड़ा जाएगा और इसमें कोई कमजोरी नहीं आएगी । राज्य में डबल इंजन की सरकार फेल हो गई है , उत्ताखंड में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ । समय ने भी हमें सबक दिया है , जनता ने जो फैसला सुनाया है उसका हमने सम्मान किया है । 2012 में हमें जो मतदान प्रतिशत मिला था 2017 में हमें उससे ज्यादा ही वोट पड़े थे । कांग्रेस का यही वोटर इस बार हमें सत्ता में लाएगा । सीएम कौन बनेगा इसका फैसला महादेव और सोनिया गांधी ही तय करेंगे । 

बहरहाल , इस बार चुनाव आयोग ने डिजिटल और वर्चुअल माध्यम से चुनाव प्रचार करने को कहा है , जो उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों के लिए थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है । इन दिनों पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो रही है , जिसके चलते फोन - इंटरनेट के सिग्नल भी बेहतर स्थिति में नहीं हैं । इसके साथ ही चुनाव आयोग ने घर घर जाकर कैंपेन करने के लिए भी महज 5 लोगों के जाने की इजाजत दी है , जो उम्मीदवारों के लिए एक चुनौती भरा काम होगा । 

Todays Beets: