Friday, May 3, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में उत्तराखंड को मिला सर्वश्रेष्ठ राज्यों का पुरस्कार, आॅर्गेनिक उत्पादों को भी मिला बढ़ावा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में उत्तराखंड को मिला सर्वश्रेष्ठ राज्यों का पुरस्कार, आॅर्गेनिक उत्पादों को भी मिला बढ़ावा

नई दिल्ली/देहरादून। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्यों  की श्रेणी में पुरस्कार दिया गया है। बता दंे कि इस साल आयोजित किए गए अंतरराष्ट्रीय मेले का थीम एमएसएमई थी और उन्हीं पर आधारित उत्पादों को इस मेले में प्रदर्शित किया गया था। गौर करने वाली बात है कि मेले में उत्तराखंड के पवेलियन में केदारनाथ पुनर्निर्माण के कार्यों को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया। इसके अलावा पर्यटन विभाग की होम स्टे योजना, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा पहाडी अनाजों पर आधारित न्यूट्रास्यूटिकल उत्पाद के विकल्प प्रदर्शित किए गए। 

गौरतलब है कि उत्तराखंड के पवेलियन में प्रदर्शित किए गए उत्पादों को ज्यूरी द्वारा विशेष रूप से सराहा गया। बता दें कि राज्य के पवेलियन में आयुष व वेलनेस क्षेत्र में संभावनाओं को भी बखूबी प्रदर्शित किया गया। राज्य में हथकरघा व हस्तशिल्प उत्पादों को भी प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया। इन उत्पादों का हिमाद्रि ब्राण्ड के नाम से व्यापार किया जा रहा है। आर्गेनिक शहद भी दर्शकों में प्रमुखता से मांग की वस्तु रही। उत्तराखण्ड में फिल्म शूटिंग के क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों को भी इस आयोजन में प्रदर्शित किया गया।


ये भी पढ़ें - पीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर कांग्रेस की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, राष्ट्रपति तक पहुंचा मामला

यहां बता दें कि 6 और 7 अक्टूबर 2018 को राज्य में संपन्न हुए इंवेस्टर्स समिट में  फिल्में व निवेश हेतु चिन्हित फोकस क्षेत्र विनिर्माण, पर्यटन व आतिथ्य, बुनियादी ढांचा, फिल्म शूटिंग, आई.टी/बायोटेक, कृषि व खाद्य प्रसंस्करण, स्वास्थ्य और कल्याण, शिक्षा और कौशल के बारे में भी जानकारी दी गयी। गौर करने वाली बात है कि इस साल उत्तराखण्ड के साथ-साथ बिहार एवं हिमाचल प्रदेश को भी पुरस्कृत किया गया है।

Todays Beets: