Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड में बड़े स्तर पर हुआ प्रशासनिक फेरबदल, जानें किसका कद बढ़ा और किसका घटा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड में बड़े स्तर पर हुआ प्रशासनिक फेरबदल, जानें किसका कद बढ़ा और किसका घटा

देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा का सत्र आज यानी की मंगलवार से शुरू हो गया है। सत्र के शुरू होने से पहले ही सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किए हैं। खबरों के अनुसार करीब 13 आईएएस, 7 पीसीएस और 25 अन्य अधिकारियों के विभागों में बड़ा बदलाव किया है। इन बदलाव में कुछ अफसरों के कद में बढ़ोतरी की गई है वहीं कुछ के कद में कमी भी की गई है। कार्मिक विभाग ने इसके आदेश कर दिए हैं। बड़ी बात यह है कि एनएच मुआवजा घोटाले के निलंबित आईएसएस पंकज कुमार पांडे और चंद्रेश कुमार यादव के विभाग भी बांट दिए गए हैं। 

गौरतलब है कि एसीएस डॉ. रणवीर सिंह के कद को बढ़ाते हुए अब उन्हें अल्पसंख्यक कल्याण, अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण व वक्फ विकास निगम व बहुद्देशीय वित्त विकास निगम की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। एसीएस ओमप्रकाश को नए दायित्व के रूप में कौशल विकास एवं सेवायोजन मिला है। प्रमुख सचिव मनीषा पंवार को पंचायती राज विभाग और आयुक्त ग्राम्य विकास की दोबारा जिम्मेदारी मिली है। सचिव भूपिंदर कौर औलख को भाषा, जनगणना, संस्कृत शिक्षा, हिंदी अकादमी की सचिव और भाषा संस्थान का निदेशक और सचिव रमेश कुमार सुधांशु को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, प्रभारी सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा को बायोटेक्नोलाजी विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। अपर सचिव युगल किशोर पंत को बड़े विभाग के रूप में चिकित्सा शिक्षा विभाग मिला है। भूपाल सिंह मनराल परियोजना निदेशक- उडा, रामविलास यादव बहुददेश्यीय वित्त विकास निगम के एमडी पद और आशीष जोशी अपर सचिव-गृह का दायित्व देंगे। 

ये भी पढ़ें - अर्जुन पुरस्कार के लिए सिफारिश हुआ रुद्रपुर के मनोज सरकार का नाम, दुनिया के नंबर 1 शटलर का ता...


यहां बता दें कि कुछ अधिकारियों के कद को कम भी किया गया है। सचिव विजय कुमार ढौंडियाल से अल्पसंख्यक कल्याण, अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम और बहुद्देश्यीय वित्त विकास निगम हटाते हुए कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग दिया है। अपर सचिव डॉ.वी.षणमुगम को समाज कल्याण विभाग व बहुद्देश्यीय वित्त विकास निगम के एमडी पद से हटा कार्यक्रम प्रबंधक-यूडीआरपी-एएफ का जिम्मा सौंपा है। आईपीएस विम्मी सचदेवा से निदेशक खेल एवं युवा कल्याण व डॉ.राघव लंगर से सीईओ-पीएमजीएसवाई की जिम्मेदारी हटाई गई है।  अपर सचिव प्रदीप सिंह रावत को सीईओ-पीएमजीएसवाई, देवेंद्र पालीवाल को अपर सचिव-उद्यान की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। जबकि जीबी औली से आयुष विभाग हटा लिया गया है। धीरेंद्र सिंह दताल से माध्यमिक शिक्षा हटाते हुए उन्हें समान पद पर सहकारिता विभाग दिया गया है।

 

 

Todays Beets: