Saturday, May 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

किसानों को मिलेगा उनके धान का उचित मूल्य, सरकार ने लागू की नई खरीद नीति

अंग्वाल न्यूज डेस्क
किसानों को मिलेगा उनके धान का उचित मूल्य, सरकार ने लागू की नई खरीद नीति

देहरादून। राज्य सरकार ने किसानों को फायदा पहुंचाने के मकसद से खरीफ सीजन के लिए धान की खरीद नीति लागू कर दी गई है। खरीफ सीजन 2018-19 के लिए सरकार ने कुमाऊं मंडल में करीब डेढ़ लाख मैट्रिक टन धान की खरीद का लक्ष्य रखा है। धान की खरीद के लिए पूरे राज्य में 178 क्रय केंद्र खोले जाएंगे। केंद्र की ओर से निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी) के तहत धान की खरीद की जाएगी। बता दें कि ‘ए’ ग्रेड का धान 1770 एवं सामान्य श्रेणी के लिए 1750 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी निर्धारित है। 

गौरतलब है कि राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति प्रमुख सचिव आनंद बर्धन की ओर से जारी अधिसूचना के आधार पर 1 अक्टूबर से 178 क्रय केंद्रों पर धान की खरीद शुरू कर दी जाएगी। जिलों और गांवों में तैयार किसानों की सूची के आधार पर उनसे धान की फसल खरीदी जाएगी। धान की खरीद के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, सहकारिता विभाग व अन्य नामित संस्थाओं को अधिकृत किया है।

ये भी पढ़ें - विधानसभा घेराव मामला में कांग्रेस अध्यक्ष समेत 20 लोगों पर आरोप तय, मुकदमा वापसी की अर्जी खारिज


यहां बता दें कि धान खरीदने वाली संस्थाओं को कृषि उत्पादन एवं मंडी परिषद नोडल एजेंसी के रूप में सहयोग करेगी। धान बेचने वाले किसानों को क्रय केन्द्रो पर अपना पंजीकरण कराना होगा। बिना पंजीकरण वाले किसानों का धान नहीं खरीदा जाएगा। वहीं धान की खरीद करने वाली संस्थाओं को ई-खरीद साॅफ्टवेयर से ऑनलाइन खरीद की प्रक्रिया को अनिवार्य रूप से अपनाना होगा। अगर किसी कारण से ऑनलाइन खरीद नहीं होती है तो क्रय केंद्रों पर धान की खरीद नहीं रोकी जाएगी। धान की खरीदारी में किसी तरह का घपला न हो इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से क्रय केन्द्रों को किसानों की सूची मुहैया कराया जाएगा और किसानों को 24 घंटे के अंदर धान के मूल्य का भुगतान किया जाएगा। 

 

 

Todays Beets: