Friday, May 3, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

विकास नगर - मोती सिंह का शव खोजने के लिए SDRF की टीमें शक्ति नहर में जुटीं , विरोध में बाजार बंद

अंग्वाल संवाददाता
विकास नगर - मोती सिंह का शव खोजने के लिए SDRF की टीमें शक्ति नहर में जुटीं , विरोध में बाजार बंद

विकासनगर । झिटाड त्यूनी निवासी मोती सिंह को गत दिनों अगवा करने के बाद उसकी हत्या के मामले में पुलिस ने नदीम और अहसान नाम के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों युवकों ने बताया कि उन्होंने मोती की हत्या करने के बाद उसके शव को शक्ति नहर में फेंक दिया था। उनसे मिली सूचना के बाद सोमवार को पुलिस और SDRF की टीमों ने शक्ति नहर में एक व्यापक सर्च अभियान चलाया, लेकिन शव अभी तक नहीं मिल पाया है। वहीं दोनों हत्यारोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग करते हुए स्थानीय व्यापार मंडल ने छावनी बाजार में सांकेतिक रूप से बंद किया है। 

बता दें कि गत 16 जनवरी को विकासनगर कोतवाली क्षेत्र से कुछ लोगों ने मोती सिंह को अगवा कर लिया था। पुलिस ने इस मामले में नवाबगढ़ निवासी नदीम और अहसान को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने बताया कि मोती की हत्या के बाद उन्होंने शव को शक्तिनहर में फेंक दिया था। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ अपहरण के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। 


इस सूचना पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों ने सोमवार को नहर में शव को खोजने के लिए काफी मशक्कत की, लेकिन खबर लिखे जाने तक नहर से शव नहीं मिल सका था। हालांकि इससे पहले रविवार को बड़ी संख्या में जौनसार बावर और पछवादून क्षेत्र के लोग ढकरानी बैराज में एकत्र होकर जुलूस निकाला था। इन लोगों ने हत्या के विरोध में यमुनोत्री-दिल्ली नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। इसके बाद लोगों ने विकासनगर बाजार को भी बंद करा दिया। 

 

Todays Beets: