Sunday, May 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मौसम का सख्त मिजाज बनी लोगों के लिए परेशानी, कैलास मानसरोवर मार्ग बाधित, गुच्चुपानी में फंसे पर्यटकों को रेस्क्यू टीम ने बचाया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मौसम का सख्त मिजाज बनी लोगों के लिए परेशानी, कैलास मानसरोवर मार्ग बाधित, गुच्चुपानी में फंसे पर्यटकों को रेस्क्यू टीम ने बचाया

देहरादून। उत्तराखंड के लोगों के साथ ही तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को भी मौसम के बदले मिजाज का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को रातभर हुई बारिश के बाद मलबा आने से कैलाश मानसरोवर मार्ग पिथौरागढ़ और धारचूला के बीच में बाधित हो गया है। पिथौरागढ़ में डीडीहाट, मुनस्यारी, धारचूला में बारिश के कारण टनकपुर-तवाघाट राजमार्ग पर जौलजीबी के आगे फाफू खोले के पास मलबे से राजमार्ग बाधित हो गया। वहीं दूसरी ओर नाचनी-बांसबगड़ मार्ग भी दुलिया बगड़ के पास मलबा आने से घंटों बंद रहा। एक अन्य घटना में प्रदेश के पर्यटक स्थल गुच्चुपानी में छुट्टियों का आनंद लेने पहुंचे पर्यटक नदी में अचानक पानी बढ़ने से फंस गए। मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन और रेस्क्यू टीम ने सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। 

गौरतलब है कि प्रदेश में इन दिनों पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। राज्य के कई हिस्सों में हुई भारी बारिश के चलते पिंडारी रोड का कुछ हिस्सा धंसने से सड़क आवागन के लिए बंद हो गई थी। बता दें कि इस सड़क पर अभी भी यातायात सुचारू नहीं हो सका है। 

ये भी पढ़ें - उत्तराखंड के इस 'लाल' ने जापान में लहराया देश का परचम, एशियन जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में...


वहीं एक अन्य घटना में देहरादून के गुच्चुपानी में छुट्टियों का आनंद लेने पहुंचे लोगों को उस वक्त मुश्किलों का सामना करना पड़ा जब वहां से बहने वाली नदी में पानी का स्तर अचानक ही बढ़ गया। ऐसे में नदी पार करके दूसरी ओर पहुंचे करीब दो दर्जन पर्यटक फंस गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रस्सा डालकर पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया। इंस्पेक्टर कैंट शंकर सिंह बिष्ट ने लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि बारिश के दिनों में पर्यटक नदी पार कर दूसरी ओर न जाएं इसके लिए वहां पुलिस तैनात की जा रही है। 

 

Todays Beets: