Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड में लोगों के लिए मौसम बनी आफत, मुनस्यारी में बादल फटने से भारी नुकसान, 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड में लोगों के लिए मौसम बनी आफत, मुनस्यारी में बादल फटने से भारी नुकसान, 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी 

देहरादून। मानसून की दस्तक उत्तराखंड के लोगों पर भरी पड़ रही है। मौसम विभाग ने राज्य के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही विभाग ने लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी है। राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है, खासकर पिथौरागढ़ में स्थिति काफी नाजुक है। पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। शहर के दुकानों और मकानांे में पानी और मलबा घुसने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं चंपावत में शारदा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से दो युवक नदी में फंस गए। प्रशासन की मदद से दोनों युवकों की जान बचाई गई।  मौसम विभाग ने सोमवार से प्रदेश के 8 जिलों पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

गौरतलब है कि प्रदेश में हो रही लगातार बारिश की वजह से पहाडों से मलबा गिर रहा है, सुरक्षा के दृष्टिकोण से गंगोत्री-ऋषिकेश हाईवे बंद कर दिया है। मौसम की मार के चलते चारधाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी कमी आई है। ऐसे में मौसम विभाग द्वारा राज्य के 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी ने उनकी मुश्किलों में और इजाफा कर दिया है। मौसम विभाग ने सोमवार से प्रदेश के 8 जिलों पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें - प्रदेश के युवाओं को जल्द ही मिलेगा रोजगार का अवसर, समूह ‘ग’ के सैंकड़ों पदों पर होगी भर्तियां

यहां बता दें कि मौसम विभाग ने राज्य के लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि ज्यादा जरूरी न होने पर लोग अपने घरों से बाहर न निकलें। गौर करने वाली बात है कि पिछले दिनों भी राज्य में भारी बारिश ने काफी तबाही मचाई थी। बादल फटने से चमोली जिले में कई घरों, गाड़ियों के साथ मवेशियों को भी काफी नुकसान पहुंचा था।  

 

राज्य में भारी बारिश की चेतावनी करते हुए यह कहा गया है कि ऐसे में बादल फटने की भी घटना हो सकती है जिससे भारी नुकसान हो सकता है। ऐसे में सरकार के द्वारा कुछ निर्देश भी जारी किए गए हैं।

-हर हाल में तत्परता के साथ सुरक्षा, सावधानी और आवागमन पर पूरी तरह से नियंत्रण रखा जाए।

-सभी नोडल अधिकारियों को पूरी तरह से अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। 

-किसी भी तरह की आपदा या दुर्घटना होने पर सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाए।


-भारी बारिश होने की सूरत में अगर कोई भी मोटर मार्ग के बंद होने पर बीआरओ, सीपीडब्लूडी और पीडब्लूडी, एनएच और पीएमजीएसवाई के साथ एडीबी को भी पूरी तरह से अलर्ट पर रहने और फौरन रास्ते खोलने के इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। 

-सभी थानों को अपने वायरलेस और अन्य उपकरणों को दुरुस्त रखने के लिए भी कहा गया है। 

-इसके साथ ही किसी भी आपदा की स्थिति से की सूचना देने के लिए टोल फी्र नंबर भी जारी किए हैं। 

- 0135- 2710334, 9557444486, 8266055523-24, इसके साथ ही टोल फी्र नंबर 1070 पर सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं। सभी अधिकारियों को इस बात के सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने मोबाइल किसी भी सूरत में स्विच आॅफ नहीं करेंगे। 

-आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों को अपने साथ बरसाती, टाॅर्च, छाता, हैलमेट और अन्य आवश्यक उपकरण तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं। 

-पहाड़ी इलाकों से बीमारों को लाने के लिए रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक सभी वाहनों को तैयार रखा जाए।

-छात्रों और स्कूलों को लेकर खास सवधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। 

-नदियों के बढ़ते जलस्तर पर लगातार निगरानी रखी जाए। ऐसा होने पर किनारे पर रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने के निर्देश दिए गए हैं। 

-जिला सूचना अधिकारी इन सूचनाओं को प्रिंट और इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के जरिए आम लोगों तक पहुंचाएंगे।    

 

Todays Beets: