Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड के लोगों को फिलहाल नहीं मिलेगी मौसम के कहर से निजात, एक बार फिर जारी हुआ 24 घंटे का हाईअलर्ट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड के लोगों को फिलहाल नहीं मिलेगी मौसम के कहर से निजात, एक बार फिर जारी हुआ 24 घंटे का हाईअलर्ट

देहरादून। उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में मौसम के बदले मिजाज ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। देर रात आए आंधी-तूफान में जगह-जगह पेड़ों के उखड़ने की खबरें सामने आई हैं वहीं कई हिस्सों में बिजली की कटौती से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। विभाग ने लोगों को अभी मौसम के इस मिजाज से राहत नहीं मिलने की चेतावनी जारी की है। देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में 70 से 80 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है और इसके साथ ही भारी बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए एक बार फिर से हाईअलर्ट जारी कर दिया है। 

गौरतलब है कि मौसम विभाग की ओर से जारी की गई चेतावनी में कहा गया है कि देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में 70 से 80 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है और इसके साथ ही भारी बारिश भी हो सकती है। बता दें कि विभाग ने मौसम के मिजाज को देखते हुए हाई अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि राज्य के लोगों को आने वाले 5 दिनों तक ऐसे ही मौसम का सामना करना पड़ सकता है। 

ये भी पढ़ें - हिमालयी क्षेत्र अब होंगे ज्यादा ‘सिक्योर’, उत्तराखंड सरकार ने तैयार की यह योजना

यहां बता दें कि मौसम के बदले मिजाज ने राज्य के कई हिस्सों में भारी तबाही भी मचाई है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटे देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार, पौड़ी और ऊधमसिंह नगर में तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है।


बता दें कि, देहरादून जिले के विकासनगर में मंगलवार को त्यूणी के हनोल क्षेत्र में हुई भारी बारिश से तेज उफान आ गया। जिससे कई घरों में मलबा घुस गया। अतिवृष्टि से एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों के खेतों मे लहलहा रही फसलें भी बह गई हैं।तेज बारिश सेे हनोल के पास कुपोड खड्ड के उफान पर आने से सड़क पर भारी मात्रा में आए मलबे-बोल्डर की वजह से पुरोला-त्यूणी हाईवे अवरुद्ध हो गया। अतिवृष्टि से हनोल क्षेत्र के 10 किलोमीटर एरिया में निजी और सार्वजनिक परिसंपत्ति को नुकसान हुआ है। राजस्व टीम को मौके का जायजा लेने के लिए घटनास्थल के लिए भेज दिया गया है। 

 

Todays Beets: