Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बीएसएफ ने खराब खाने का वीडियो जारी करने वाले जवान तेजबहादुर को बर्खास्त किया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बीएसएफ ने खराब खाने का वीडियो जारी करने वाले जवान तेजबहादुर को बर्खास्त किया

नई दिल्ली । सेना में खाने की अव्यवस्था का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वाला बीएसएफ के जवान तेज बहादुर को बुधवार बर्खास्त कर दिया है। इस फैसले पर जवान के परिजनों का कहना है कि सेना के अफसरों की लापरवाही पर सवाल उठाने वाले जवान के साथ ऐसा व्यवहार कर सरकार ने बहुत गलत किया है। अभी बीएसएफ की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि जवान के कोर्ट मार्शल के बाद सोशल मीडिया में इस घटनाक्रम को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई लोगों ने बीएसएफ के जवान पर हुई कार्रवाई को गलत करार दिया है। 

ये भी पढ़ें-वीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए मोदी कैबिनेट का अहम फैसला, मंत्री-अफसर नहीं करेंगे लालबत्ती का उपयोग

बता दें कि पिछले दिनों बीएसएफ के जवान तेज बहादुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में उन्होंने जवानों को मिलने वाले खाने पर सवाल उठाए थे। उन्होंने अपने इस वीडियो में सेना के आला अफसरों पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप लगाते हुए जवानों को देश की रक्षा करने के बावजूद खराब खाने को मजबूत होने की बात कही थी। इसके बाद उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने खाने की गुणवत्ता को भी दिखाया था, जिसमें जवानों को खाने में मिलने वाली दाल व अन्य खाने को दिखाया गया था। सेना के मुद्दे को सोशल मीडिया में उछालने के मुद्दे पर जवान को लाइन हाजिर कर दिया गया था। 

ये भी पढ़ें-बाबरी ढांचा मामले में लालकृष्ण आडवाणी समेत 10 लोगों पर चलेगा मुकदमा, दो साल में पूरी करनी होग...

हालांकि तेज बहादूर के इस कदम के बाद सेना के कई जवानों ने वीडियो जारी कर सेना में अफसरों के खराब व्यवहार और खाने समेत भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। इसके बाद सेना की ओर से भी बयान आया कि अपनी बात को इस तरह सोशल मीडिया के जरिए रखने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बावजूद इसके कुछ ओर जवानों ने वीडियो जारी कर अपना गुस्सा जाहिर किया था। 


बहरहाल, पिछले कुछ दिनों से तेज बहादुर को लेकर उड़ी तरह-तरह की अफवाहों को बीच अब से खबर आई है कि उन्हें बीएसएफ ने सेवा से बर्खास्त कर दिया है। हालांकि सेना ने अपने इस फैसले को लेकर अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। 

ये भी पढ़ें-एच-1बी वीजा - अमेरिकी राष्ट्रपति ने नए कार्यकारी आदेश पर किए हस्ताक्षर, भारतीय आईटी प्रोफेशनल...

इससे इतर तेज बहादुर की पत्नी ने सेना की कार्रवाई को गलत करार दिया है। उनका कहना है कि देश के जवानों के खाने को लेकर हो रही अनियमितता का खुलासा करने वाले के साथ देश की सेना कैसा व्यवहार कर रही है। यह ठीक नहीं हुआ है। 

 

 

Todays Beets: