Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

'दोगुले चीन की फिर नापाक साजिश , लद्दाख की पांगोंग त्सो झील में नोकाएं की तैनात , बातचीत में शांति बहाली की बातें

अंग्वाल न्यूज डेस्क

नई दिल्ली । चीन कई बार अपने दोहरे चरित्र को उजागर करने से नहीं चूकता। एक बार फिर चीन ने अपना दोगुला चरित्र उजागर कर दिया है। सरकार के प्रतिनिधियों के स्तर पर सीमावर्ती इलाकों में शांतिबहाली का आश्वासन देने के बावजूद चीन भारत की सरजमीं पर घुसपैठ की नापाक कोशिश बदस्तूर जारी रखे हुए है। ताजा घटनाक्रम लद्दाख की पांगोंग त्सो झील से जुड़ा है। चीन ने इस झील में अपनी तेजी से गश्त करने वाली नोकाओं की तैनाती कर दी है। ताजा खुफिया जानकारी में इस बात की सूचना दी गई है कि इन नौकाओं की तैनाती के जरिए मकसद बॉर्डर पर होने वाली गतिविधियों पर नजर रख रहा है। 

BREAKING NEWS - CBI घूसकांड पर CJI बोले- मामले में कुछ और आरोपों की जांच होनी चाहिए, अगली सुनवाई 20 नवंबर को

बता दें कि इस झील में तैनात की गई नौकाओं के जरिए चीन ने निगरानी कर रहा है। एक विशेष वाटर स्कवॉर्डर ने इस झील में अपना ठिकाना बना लिया है। असल में चीनी सेना का यह स्पेशल स्क्वाड्रन उनके माउंटन टॉप नेशनल गेट फ्लीट का हिस्सा है। इस वोट पर हाई तकनीक से जुड़े सभी उपकरण भी मौजूद है। इन नौकाओं में जरूरत पड़ने पर करीब 7 जवान सवार होकर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हो जाते हैं।


बेगुसराय में हरियाणी डांसर सपना चौधरी के शौ में हंगामा, बवाल-लाठीचार्ज में 1 की मौत , कई घायल

जानकारों का कहना है कि इन नौकाओँ की मदद से चीनी सेना तेजी से आगे बढ़ने में महारत हासिल कर रही है। किसी तनाव की स्थिति में ये नौकाएं चीन के लिए काफी अहम बढ़त हासिल कर सकती हैं। बहरहाल , बता दें कि इस झील के आसपास का इलाका एक बार पहले भी विवादों में आ चुका है, जब चीनी सैनिक घुसपैठ करते हुए इस इलाके में आ गए थे। इस दौरान काफी हंगामा भी हुआ था, जिसके बाद सरकारों को इस मुद्दे पर बातचीत करनी पड़ी थी। एक बार फिर से इस क्षेत्र में चीनी नौकाओं का झील में तैनात होना चीन की किसी साजिश का हिस्सा हो सकता है। 

Todays Beets: