Tuesday, May 7, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बेगुसराय में हरियाणी डांसर सपना चौधरी के शौ में हंगामा, बवाल-लाठीचार्ज में 1 की मौत , कई घायल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बेगुसराय में हरियाणी डांसर सपना चौधरी के शौ में हंगामा, बवाल-लाठीचार्ज में 1 की मौत , कई घायल

बेगुसराय। बिहार के बेगुसराय में छठ के मौके पर हरियाण की मशहूर डांसर सपना चौधरी का एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान करीब 50 हजार लोगों ने शिरकत की, लेकिन इस दौरान कार्यक्रम में हंगामा हो गया। लोगों ने एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी। इस दौरान हुए मची भगदड़ और बवाल में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कुछ लोगों के घायल होने की खबर है। खास बात ये है कि इस कार्यक्रम में पंजाब के मशहूर गायक हंसराज हंस और बॉलीवुड के मशहूर गायक सुदेश भोसले भी वहां कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने के लिए वहां पहुंचे थे। 

11वें भरौल छठ महोत्सव का था आयोजन

बता दें कि बेगुसराय में गुरुवार रात  11वें भरौल छठ महोत्सव का था आयोजन किया गया। इस कार्यक्र में बॉलीवुड के साथ कई लोक गायकों को भी बुलाया गया था। इस संगीतमय कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। 

देर रात 12 बजे सपना पहुंची स्टेज पर


असल में पूरा हंगामा तब हुआ जब देर रात 12 बजे के करीब हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी स्टेज पर पहुंची। उसके डांस को करीब से देखने के लिए कुछ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इससे वहां कुछ लोगों के बीच कुर्सियां चल गईं। अभी सपना चौधरी ने दो गानों पर ही डांस किया था कि एकाएक भगदड़ मच गई। हालात बेकाबू होते देख आयोजकों ने कार्यक्रम को समाप्त कर दिया। 

भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज

इस दौरान भीड़ इतनी उत्तेजित हो गई कि उन्होंने वहां रखी कुर्सियों को यहां वहां फैकना शुरू कर दिया। इन लोगों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई। इस बवाल में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि पुलिस लाठी चार्ज में 1 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं । मरने वाले युवक की पहचान बडिया निवासी साजन कुमार के रूप में हुई है। 

Todays Beets: