Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उपचुनावों पर हार से NDA के दलों में दरार!, JDU बोली- हार के लिए मोदी सरकार की नीतियां जिम्मेदार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उपचुनावों पर हार से NDA के दलों में दरार!, JDU बोली- हार के लिए मोदी सरकार की नीतियां जिम्मेदार

नई दिल्ली । बिहार की सत्तारूढ़ भाजपा-जदयू सरकार को उपचुनावों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद अब NDA में रार होती नजर आ रही है। बिहार की जोकीहाट सीट पर जदयू की करारी हार पर जदयू ने इस हार का ठीकरा केंद्र की मोदी सरकार पर फोड़ा है। JDU ने इस बार का जिम्मेदार केंद्र सरकार की नीतियों को ठहराते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के चलते हमें इस हार का सामना करना पड़ा। जदयू के महासचिव केसी त्यागी ने उपचुनावों में हार के बाद कहा कि ये हार एनडीए के लिए भी एक झटका साबित होगी। एनडीए के लिए यह हार एक चिंता का विशष है। एनडीए के सहयोगी दल अलग-थलग महसूस कर रहे हैं। 

पेट्रोल की कीमतों को लेकर गुस्सा

बता दें कि बिहार की जोकीहाट सीट पर राजद उम्मीदवार के जीत दर्ज करने के बाद केसी त्यागी ने कहा कि यह स्थिति एनडीए के लिए अच्छी नहीं है। इस समय देश भर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर गुस्सा है। इसी गुस्से का असर इन उपचुनावों में देखने को आया है। हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह जल्द से जल्द लोगों को तेल की कीमतों में गिरावट कर राहत प्रदान करें। 

ये भी पढ़ें- कश्मीरी युवतियों के लिए हिजबुल कमांडर का 'ऑडियो फरमान', कहा- जवानों से दूरी बनाकर रखें, नहीं तो

NDA सहयोगियों की अनदेखी

इस दौरान केसी त्यागी ने कहा कि पिछले कुछ समय से एनडीए के दल खुद को अलग-थलग से महसूस कर रहे हैं। पिछले दिनों चंद्रबाबू नायडू एनडीए से अलग हो गए। शिवसेना एकाएक अलग होते ही एनडीए के खिलाफ खड़ी हो गई है। वहीं अकाली दल के नेता भी अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। हालांकि अभी वो साथ हैं, लेकिन गुस्सा बरकरार है। 


ये भी पढ़ें- BIHAR Bypoll LIVE - लालूवाद की जीत हुई, नफरत फैलाने वालों की हार- तेजस्वी यादव

एनडीए को दुरुस्त करने की जरूरत

उन्होंने कहा कि उपचुनावों मे गठबंधन की हार सही में चिंता का विषय है। महबूबा मुफ्ती से साथ गतिरोध जाहिर है। ऐसे में आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए एनडीए को दुरुस्त करने की जरूरत है। यूपी में सपा-बसपा एक साथ आ गए हैं, आने वाले समय में ये भी एक परेशानी का सबब बन सकता है। 

ये भी पढ़ें- यूक्रेन ने भारत से डिफेंस डील पर उठाए सवाल, रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों पर 17.5 करोड़ की घूस...

एनडीए की सीट नहीं थी

जोकीहाट सीट पर राजद की जीत के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह सीट पहले कभी एनडीए के पास नहीं रही थी। ये सीट पहले तसलीमुद्दीन के पास थी, अब जब उनके बेटे ने पार्टी बदले हुए राजद के टिकट पर चुनाव लड़ा तो ये सीट राजद के पाले में चली गई है। 

Todays Beets: