Monday, May 6, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कश्मीरी युवतियों के लिए हिजबुल कमांडर का 'ऑडियो फरमान', कहा- जवानों से दूरी बनाकर रखें, नहीं तो

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कश्मीरी युवतियों के लिए हिजबुल कमांडर का

नई दिल्ली । सेना के मेजर लीतुल गोगोई के पिछले दिनों एक होटल में कश्मीरी महिला को ले जाने के घटनाक्रम के बाद आतंकी संगठन हिजबुल ने एक ऑडियो टेप जारी किया है। इस टेप के जरिए हिजबुल मुजाहिद्दीन ने कश्मीरी युवतियों को हिदायत दी है कि वे सेना से दूर रहें। हिजबुल का कहना है कि घाटी की महिलाएं सेना के जवानों के साथ बातचीत करने से बचें। उनसे दूरी बनाकर रखें। ऐसा इसलिए जरूरी है क्योंकिन घाटी में आतंकियों को पकड़ने के लिए वे इन युवतियों और महिलाओं का हनी ट्रैप के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। इतना ही नहीं इन युवतियों और महिलाओं को जासूस के तौर पर सेना इस्तेमाल कर रही है।

हिजबुल कमांडर नाइकू का है ऑडियो क्लिप

असल में घाटी में जारी हुआ यह ऑडियो क्लिप हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर रियाज नायकू का है। अपने ऑडियो क्लिप में नायकू कह रहा है कि घाटी की लड़कियों और महिलाओं को सेना के जवानों से दूर रहना चाहिए। कश्मीरी लड़कियों को हनी ट्रैप में फंसाकर सेना के ये जवान उनका जासूस के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। सेना ने तो नीचता की हद कर दी है। हमें इस बात की सूचना मिली है कि कश्मीरी युवतियों को सेना जासूस के के तौर पर इस्तेमाल कर रही है। सेना के जवान इन लड़कियों को ब्लैकमेल करते हैं और हमारे खिलाफ इनका इस्तेमाल करते हैं।

ये भी पढ़ें - कैराना में भाजपा की हार पर बोले गृहमंत्री, कहा-लंबी छलांग के लिए दो कदम पीछे होना पड़ता है

नायकू ने लोगों को दी चेतावनी

हिजबुल कमांडर ने इस दौरान कश्मीरी जनता को चेतावनी देते हुए कहा कि लोग अपनी बेटियों को सेना के जवानों अफसरों से दूर रहने के लिए कहें । सेना इन युवतियों के जरिए जासूसों का एक नेटवर्क बनाने जा रही है। इसका इस्तेमाल हमारे खिलाफ ही किया जाएगा। ऐसा करके भारतीय सेना कश्मीरी युवाओं को गलत रास्ते पर ले जा रही है। 

ये भी पढ़ें - यूक्रेन ने भारत से डिफेंस डील पर उठाए सवाल, रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों पर 17.5 करोड़ की घूस का आरोप


स्कूल टूर पर न भेजें बच्चों को

इसता ही नहीं नायकू ने कहा कि सेना के सद्भावना मिशन के तहत देश के अलग-अलग हिस्सों में जाने वाली कश्मीरी युवतियों और उनके परिजनों को हम नहीं छोड़ेंगे। लोग अपने बच्चों को सेना के इस टूर कार्यक्रम के तहत न भेजें।  यदि छात्र-छात्राओं को आर्मी टूर पर भेजने के लिए शिक्षकों ने दबाव बनाया तो हम उन्हें भी नहीं छोड़ेंगे। 

ये भी पढ़ें - बालासोर में एक ओर 'द्रोपदी' को पति ने जुए में हारा, फिर पत्नी से रेप करने वाले का बन गया मददगार

क्या है मेजर गोगोई का होटल मामला

असल में पिछले दिनों मेजर गोगोई एक महिला के साथ होटल में जा रहे थे, जब होटल स्टाफ ने उन्हें अंदर जाने से मना किया तो उनकी होटल स्टाफ से कहासुनी हो गई। इसके बाद मौके पर पुलिस आई और गोगोई को हिरासत में ले लिया गया। हालांकि उनके साथ मौजूद महिला ने धारा 164 के तहत स्थानीय मैजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान में साफ कर दिया था कि मेजर गोगोई उनके सोशल मीडिया के दोस्त हैं। वह अपने दोस्त के साथ कुछ समय बिताना चाहती थी, इसलिए अपनी मर्जी से होटल जा रही थी ।

ये भी पढ़ें - ‘आयुष्मान भारत’ योजना को लगा बड़ा झटका, निजी अस्पतालों ने सस्ते इलाज से किया इंकार

Todays Beets: