Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राहुल गांधी नकली ब्राह्मण, घर में बनाया है चर्च, मैं असली ब्राह्मण, मैं जाऊंगा सोमनाथ - सुब्रमण्यम स्वामी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राहुल गांधी नकली ब्राह्मण, घर में बनाया है चर्च, मैं असली ब्राह्मण, मैं जाऊंगा सोमनाथ - सुब्रमण्यम स्वामी

नई दिल्ली । गुजरात विधानसभा चुनावों में 2012 की तुलना में इस साल बेहतर प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर शनिवार को गुजरात पहुंचे। गुजरात की जनता को समर्थन देने के लिए धन्यवाद देने पहुंचे राहुल गांधी ने अपनी धन्यवाद यात्रा से पहले एक बार फिर मंदिरों का रुख किया है। हालांकि इस सब पर भाजपा के फायर ब्रांड नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने हमला किया है। स्वामी ने कहा कि राहुल गांधी एक नकली ब्राह्मण हैं, उन्होंने अपने घर में एक चर्च भी बनाया हुआ है। मैं एक असली ब्राह्मण हूं, मैं जाऊंगा सोमनाथ में पूजा करने के लिए। हालांकि स्वामी के साथ ही  AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी मंदिर गई तो क्या मस्जिद नहीं जा सकती थी। 

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर की CM महबूबा मुफ्ती तो RSS के आदेशों का पालन करती हैं, सब कुर्सी का खेल- NC विधायक

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनावों के बाद एक बार फिर राहुल गांधी अहमदाबाद पहुंचे। शनिवार सुबह राहुल गांधी कंधे पर पूजा की थाली लेकर सोमनाथ में शिव के दरबार में पहुंचे। राहुल गांधी समेत स्थानीय कांग्रेस नेताओं का कारवां भी मंदिर पहुंचा। राहुल ने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। राहुल गांधी की मंदिर यात्रा भाजपा की राम मंदिर राजनतीति  को साधने की कवायद के रूप में भी देखी जा रही है। 

ये भी पढ़ें- घर पहुंचने की जल्दी सेना के जवानों को पड़ी महंगी, ऊधमपुर में कार गिरी खाई में, 6 जवान हुए घायल


राहुल गांधी के सोमनाथ मंदिर में पूजा को लेकर भाजपा के फायर ब्रांड नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने हमला किया। राहुल को नकली ब्राह्मण बताया। वहीं राहुल पर हमला करने से AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी नहीं चूके। हैदराबाद में अपने एक संबोधन में ओवैसी ने मंदिर राजनीति के लिए राहुल और भाजपा दोनों को ही घेरा। राहुल पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गुजरात में चुनावों से पहले और बाद में मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं, क्या वह मस्जिद और दरगाह पर नहीं जा सकते थे।

ये भी पढ़ें- चारा घोटाले में सीबीआई कोर्ट पहुंचे लालू यादव हुए भावुक, बोले- मेरे बाद बेटा तेजस्वी है ना, राजद और मजबूत होगी

राहुल गांधी की मंदिरों के दर्शन की कवायद को सॉफ्ट हिंदुत्व का नाम दिया जा रहा है। इस बार गुजरात विधानसभा चुनावों में राहुल के मंदिर दर्शनों का लाभ भी कांग्रेस को मिलता दिखा है। राहुल ने 25 सितंबर को द्वारका से अपने कैंपेन की शुरुआत की थी। राहुल ने अहमदाबाद के जमालपुर में में जगन्नाथ मंदिर के दर्शन के साथ चुनावी यात्रा को समाप्त किया। गुजरात में तीन महीने के कैंपेन में राहुल ने 27 मंदिरों में दर्शन किए। इसमें द्वारका सीट तो कांग्रेस नहीं जीत पाई लेकिन जमालपुर की सीट जहां बीजेपी की पकड़ हमेशा मजबूत रही है, इस बार कांग्रेस के खाते में चली गई। इसके लिए राहुल को श्रेय दिया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें- सचिन ने फेसबुक पर दी 'राइट टू प्ले' पर स्पीच, भावुक अपील के साथ खेल-खिलाड़ियों का उठाया मुद्दा...पढ़ें क्या कहा लिटिल मास्टर ने

Todays Beets: