Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चारा घोटाले में सीबीआई कोर्ट पहुंचे लालू यादव हुए भावुक, बोले- मेरे बाद बेटा तेजस्वी है ना, राजद और मजबूत होगी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चारा घोटाले में सीबीआई कोर्ट पहुंचे लालू यादव हुए भावुक, बोले- मेरे बाद बेटा तेजस्वी है ना, राजद और मजबूत होगी

पटना । बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सीबीआइ की स्पेशल कोर्ट शनिवार दोपहर 3 बजे के करीब देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में अहम फैसला सुनाएगी। इस मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव आरोपी हैं। पहले इस मामले में सुबह 11 बजे फैसला आना था लेकिन अभी मिली जानकारी के अनुसार, अब यह फैसला 3 बजे के करीब सुनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि न्यायाधीश एक दूसरे मामले को लेकर सुनवाई कर रहे हैं, जिसके चलते अब चारा घोटाला में दोपहर 3 बजे के करीब फैसला सुनाया जाएगा। लालू यादव के वकील चितरंजन प्रसाद ने इन बातों की पुष्टि की है। इस फैसले के पहले लालू ने अपने समर्थकों से अपील की है कि फैसला जो भी आए आप सभी संयम बरतें। मैं बिहार की जनता का आभारी हूं। मेरे बाद मेरा बेटा तेजस्वी है ना, उसके रहते राजद और मजबूत होगी।

सुबह रेलवे गेस्ट हाउस से कोर्ट के लिए निकले थे लालू

बता दें कि पहले इस मामले में फैसला सुबह 11 बजे आना था। इसके लिए लालू यादव रांची स्थित रेलवे के गेस्ट हाउस से सुबह कोर्ट के लिए निकले। रास्ते में ही उन्हें उऩके समर्थकों ने घेर लिया। इस दौरान उन्होंने फैसला आने पर लोगों से संयम बरतने को कहा, हालांकि जब पता चला कि फैसला अब दोपहर बाद आएगा तो वह कोर्ट में हाजिरी लगाने के बाद एक बार फिर गेस्ट हाउस आ गए हैं। इस दौरान लालू ने कहा कि मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है। फैसला जो भी आए हर आदमी लालू यादव बनकर भाजपा के खिलाफ खड़ा होगा।

मेरे बाद तेजस्वी है ना ...

इस दौरान लालू थोड़े भावुक भी दिखे। उन्होंने कहा कि चारा घोटाले में फैसला कुछ भी आए, मुझे मंजूर है। अब मेरे बाद मेरा बेटा तेजस्वी है ना, पूरा देश, पूरी जनता देख रही है कि मुझे और मेरे परिवार को किस तरह भाजपा परेशान करने की कोशिश हो रही है। लेकिन भाजपा इसमें कामयाब नहीं होगी। एक लालू को जेल भेजेंगे तो एक लाख लालू अब पैदा होगा, लालू ने गरीब जनता की लड़ाई लड़ी है और लड़ता रहेगा।

तेजस्वी बोले- लालू जी एक विचारधारा का नाम है


इस दौरान कोर्ट में सुनवाई के लिए पहुंचे लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने बचपन से देखा है कि मेरे पिता ने गरीबों के लिए किस कदर लड़ाई लड़ी है? मेरे पिता लालू यादव जी एक नाम नहीं, एक विचारधारा का नाम है। उन्होंने हमेशा ही मुसीबतों का सामना किया है, लेकिन उन्होंने कभी अपना कदम पीछे नहीं हटाया। मैंने अपने पिता से सीखा है कि किस तरह मुसीबतों से लड़ना है। भाजपा जिस तरह से मेरे पिता और परिवार को तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है वो जनता देख रही है।

लालू समर्थक बोले- हमारे नेता निर्दोष

वहीं लालू के साथ कोर्ट पहुंचे उनके समर्थकों ने इस दौरान कहा कि हमारे नेता निर्दोष हैं। भाजपा एक साजिश के तहत उन्हें और उनके परिवार को परेशान कर रही है। उन्हें फंसाया गया है। हम चाहते हैं कि फैसला जल्द सुना दिया जाए और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी पाक साफ निकलेंगे और हम सबको इसका इंतजार है। हमें न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है और फैसला हमारे नेता के पक्ष में ही होगा। 

पैतृक गांव में भी हो रही पूजा

वहीं इस सब के बीच लालू यादव के पैतृक गांव गोपालगंज के फुलवरिया में भी इस फैसले को लेकर पूजा-अर्चना हो रही है। सभी लोग लालू के बरी होने की कामना कर रहे हैं। 

Todays Beets: