Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सुखोई—30 विमान हादसे में शहीद पायलट के पिता ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर की हादसे की जांच की मांग

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सुखोई—30 विमान हादसे में शहीद पायलट के पिता ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर की हादसे की जांच की मांग

नई दिल्ली।

पिछले महीने अरुणाचल प्रदेश में सुखाई विमान हादसे में दो पायलट शहीद हो गए थे। इस दुर्घटना में शहीद होने वाले पायलट एस अचुदेव के पिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर इस हादसे की जांच की मांग की है। उन्होंने अपनी चिट्ठी में हादसे को संदिग्ध बताया। एस अचुदेव के पिता ने प्रधानमंत्री के साथ ही वायु सेना  प्रमुख बिरेंद्र सिंह धनोवा को भी पत्र लिखा और उच्चस्तरीय जांच की मांग की।

ये भी पढ़ें— बुरहान वानी की बरसी पर घाटी में बिगड़ सकता है माहौल, सरकार ने एहतियातन उठाए कई कदम

अपने पत्र में अचुदेव के पिता और पूर्व इसरोकर्मी वीपी साहदेवन ने लिखा कि उनके घर पहुंचे ताबूत में उनके बेटे का शव नहीं था। साहदेवन ने कहा कि अधिकारियों ने उन्हें बताया कि बुरी तरह जल जाने के कारण उनके बेटे के शव की पहचान  होना मुश्किल है। ऐसा को उसका पर्स मिला है, जिसके आधार पर उसकी पहचान की गई है। उन्होंने पत्र में लिखा कि हादसे में पर्स को कोई नुकसान नहीं हुआ, यह बात स्वीकार करना मुश्किल है। अनुदेव के पर्स में रखे पैसे और बैंक कार्ड बिल्कुल सही सलामत थे। ऐसा कैसे हो सकता है कि शरीर जल गया और पर्स नहीं। उन्होंने बताया कि मौत के जो कारण बताए गए हैं, उनमें सबूतों और तथ्यों की कमी दिखती है। इसलिए आप इस हादसे की रॉ, सीबीआई, आईबी से जांच कराएं।


ये भी पढ़ें— चीन के साथ सीमा विवाद पर इस बार पीछे नहीं हटेगी भारतीय सेना, पीछे हटने से हो सकता है सुरक्षा को खतरा

बता दें कि असम के तेजपुर स्थित वायुसेना के बेस से 23 जून की सुबह उड़ान भरने के करीब एक घंटे बाद से ही यह विमान लापता हो गया था। विमान अपने नियमित ट्रेनिंग मिशन पर था, जब इसका संपर्क राडार से टूटा था। संपर्क टूटने से पहले विमान तेजपुर से 60 किमी उत्तर की तरफ उड़ रहा था। विमान जब अरुणाचल के डौलसांग इलाके में था तभी रेडार से रेडियो संपर्क खो बैठा। तीन दिन बाद विमान का मलबा मिला था।

 

Todays Beets: