Tuesday, May 7, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बुरहान वानी की बरसी पर घाटी में बिगड़ सकता है माहौल, सरकार ने एहतियातन उठाए कई कदम

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बुरहान वानी की बरसी पर घाटी में बिगड़ सकता है माहौल, सरकार ने एहतियातन उठाए कई कदम

नई दिल्ली।

हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी की मौत को इस 8 मई को एक साल हो रहा है। ऐसे में खु​फिया एजेंसियों को शक है कि आतंकवादी इस दौरान घाटी का माहौल बिगाड़ सकते हैं। इसके लिए राज्य प्रशासन और पुलिस ने एहतियातन कई कदम उठाए है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति पर नियंत्रण किया जा सके। इसके लिए घाटी में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है और इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है। साथ ही सरकार ने स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टियां 10 जुलाई तक कर दी हैं। बता दें कि 8 मई 2016 को बुरहान वानी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। उसकी मौत के कई महीनों तक घाटी में हिंसक वारदातें होती रहीं, अब ऐसी आशंका है कि उसकी बरसी पर फिर से एक बार घाटी में हिंसक घटनाएं घट सकती हैं, जिसे रोकने के लिए प्रशासन मुस्तैद है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक राज्य प्रशासन के कहने पर सुरक्षा बलों की कुल 214 कम्पनियां घाटी में भेजी गई हैं। दक्षिण कश्मीर खासकर त्राल, पुलवामा, कुलगाम और श्रीनगर के कुछ इलाकों में सर्च अभियान जारी है। यासीन मलिक को गिरफ्तार और गिलानी और मीरवाइज़ को नजरबंद कर लिया गया है। वहीं हुर्रियत ने अपना कैलेंडर दुबारा जारी कर दिया है। इस बार कैलेंडर 13 जुलाई तक का है। इसमें हर रोज कहीं न कहीं चलने की अपील है। इसमें 8 जुलाई को त्राल चलो का नारा लिखा है। गौरतलब है कि बुरहान वानी त्राल का रहने वाला था।

सलाहुद्दीन ने की शहीदों का हफ्ता मनाने की अपील


ऐसी खबरें हैं कि पाकिस्तान में बैठे ​हिज्बुल कमांडर सालहुद्दीन ने 8 जुलाई को घाटी में बंद का आह्वान किया है और उसने अगले पूरे हफ्ते पदर्शन करने को कहा है। सलाहुद्दीन ने कश्मीरी लोगों ने अगले हफ्ते को शहीदो का हफ्ता के तौर पर मनाने का आह्वान किया है। सूत्रों के मुताबिक, हिज्बुल ने कश्मीरी युवाओं को आतंकी संगठन में शामिल करने के लिए भर्ती अभियान शुरू करने का भी फैसला किया है। इसने पहले से ही दक्षिण कश्मीर के चार जिलों- अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां में यह संदेश फैला दिया गया है कि वे बुराहान के गांव त्राल में 8 जुलाई को जमा हों। हिज्बुल का लक्ष्य घाटी से कम से कम 200 युवाओं को खुद में शामिल करना और उन्हें पुलिस से हथियार छीनने की ट्रेनिंग देना है।

नौजवानों को हिंसा से दूर रहने को कहा

पुलिस ने कश्मीरी नौजवानों से हिंसा से दूर रहने की अपील की है। डीजीपी जम्मू कश्मीर एसपी वैद्य ने अपील में कहा कि इस्लाम में एक शख़्स का कत्ल करना पूरी इंसानियत के कत्ल के बराबर है। हमारी पुलिस कई भटके हुए नौजवानों को वापस राह पर लाई है। उन्होंने कहा कि जो बच्चे वापस अपनी जिंदगी ठीक करना चाहते हैं और अगर उन्होंने कुछ अपराध नहीं किए हैं तो हम पूरी कोशिश करेंगे कि वे वापस अपनों के साथ दुबारा मिल जाएं।   

 

Todays Beets: