Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

महाराजा का दर्जा न मिलने पर डेनमार्क के खफा प्रिंस हेनरिक ने किया यह बड़ा ऐलान

अंग्वाल संवाददाता
महाराजा का दर्जा न मिलने पर डेनमार्क के खफा प्रिंस हेनरिक ने किया यह बड़ा ऐलान

कॉपेनहेगन। डेनमार्क के शाही घराने से खबर आ रही हैं कि वहां के प्रिंस को महाराजा का दर्जा न मिलने पर वह खफा हो गए हैं, जिसके चलते प्रिंस हेनरिक ने शाही घराने को निर्देश जारी कर उनकी और उनकी पत्नी महारानी मारग्रेथ की कब्र आसपास नहीं बनाई जाने के आदेश दे दिया है। प्रिंस हेनरिक ने नराजगी जताते हुए कहा है कि जब जीते जी उन्हें महारानी मारग्रेथ के बराबर राजा का पद और अधिकार नहीं दिए गए तो मरने के बाद दोनों को साथ में कब्र में दफनाने की क्या जरुरत। 

आपको बता दें कि जनू सन् 1967 में महारानी मारग्रेथ रे साथ प्रिंस हेनरिक ने शादी की थी। वर्ष 2005 में हेनरिक को डेनमार्क का प्रिंस घोषित किया गया था। इससे पहले वह कई बार खुद को प्रिंस कॉन्सोर्ट घोषित न किए जाने का मलाल भी जता चुके हैं।

 

 

यह भी पढ़े- एयर इंडिया के बाद अब इस कंपनी ने अपने खाने के मैन्यूकार्ड में की कटौती, परोसी जाएंगी गिनी-चुनी डिश


इस पूरे मामले पर डैनिश के राजघराने के प्रवक्ता लेन बैलबी ने कहा, कि यह किसी से छिपी नहीं है कि प्रिंस हैनरिक खुद को मिले दर्जे और अधिकारों से नाखुश है। इसी के चलते हुए उन्होंने अपनी कब्र महारानी के बगल में न दफनाए जाने के फैसला किया। महारानी मारग्रेथ भी इससे अच्छे से वाकिफ है। इसलिए उन्होंने पति की ख्वाहिश का सम्मान करते हुए पति की इच्छा को मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़े- सैनिकों को राखी बांधेगी यह मुस्लिम लड़की, रक्षाबंधन को लालचौक पर फहराएगी तिरंगा

 

 वर्ष 2002 में भी किया था खुल के विरोध

प्रिंस हेनरिक वर्ष 2002 में महारानी मारग्रेथ की गैर मौजूदगी में बेटे और युवराज फ्रेडरिक को न्यू इयर समारोह का मेजबान बनाने पर इस कदर भड़क उठे थे कि वह डेनमार्क छोड़ कर अपने फ्रांस वाले फॉर्म हाउस में रहने चल गए थे। इस दौरान नाराज रहे प्रिंस हेनरिक ने बयान दिया था, मैं डैनिश राजघराने में सालों से नंबर दो की हैसियत रखता हूं। मैं इस भूमिका से संतुष्ट था, लेकिन में नंबर तीन की हैसियत पर नहीं जाना चाहता। यह मेरे लिए बेहद ही दुखी और अपमानजनक है।   

Todays Beets: