Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एयर इंडिया के बाद अब इस कंपनी ने अपने खाने के मैन्यूकार्ड में की कटौती, परोसी जाएंगी गिनी-चुनी डिश

अंग्वाल संवाददाता
एयर इंडिया के बाद अब इस कंपनी ने अपने खाने के मैन्यूकार्ड में की कटौती, परोसी जाएंगी गिनी-चुनी डिश

नई दिल्ली। पिछले दिनों सरकारी कंपनी एयर इंडिया ने अपने इकोनॉमी क्लास यात्रियों के लिए नॉन-वेज खाने के मैन्यू में से हटा दिया है। इसी के नक्शो कदम पर चलते हुए जेट एयरवेज ने भी अब अपनी फ्लाइट का  मैन्यू छोटा कर दिया। जेट एयरवेज ने अब अपने मैन्यू में केवल 27 की जगह कुछ ही विक्लप यात्रियों के लिए रखे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, जेट एयरवेज ने डोमोस्टिक प्लाइट के इकोनॉमी और बिजनेस क्लास में लो कॉलेस्ट्रॉल डाइट लेने वाले यात्रियों के लिए लंच और डिनर में केवल फल ही परोसेने का फैसला लिया है। हालांकि इस बारे में जेट एयरवेज के प्रवक्ता का कहना है कि ट्रेंड को देखकर हमने पाया है कि हमारे मैन्यू में मौजूद कुछ खास चीजों की ही ब्रिकी सबसे ज्यादा होती है। ऐसे में हमने खाने की लिस्ट फाइनल करते समय इस बात का ख्याल रखा है, जिसमें फ्रूट प्लैटर्स जैसे आइटम भी हो।

यह भी पढ़े- ध्यान दें : सरकार ने रद्द किए 11.44 लाख पैन कार्ड, कहीं आपका पैन कार्ड भी तो नहीं हो गया है ब...

 प्रवक्ता ने बताया कि इन्हें फूड्स को कोई भी खा सकता है। जेट एयरवेज घरेलू उड़ानों में चाइल्स मील, बेबी मील, जैन मील, डायबेटिक मील के साथ ही वेज और  नॉन वेज खाना भी मिलता है। हलांकि, जेट एयरवेज की बवेबसाइट पर दिए गए मैन्यू में बैबी मील या चाइल्ड मील का कोई विकल्प नहीं दिया गया था।


यह भी पढ़े- भारत में खुला ‘स्टेट बैंक ऑफ टमाटर', मिल रहे हैं एफडी और लोन के अच्छे ऑफर

इस मैन्यू में वेज, नॉन-वेज, जैन मील, डायबिटिक वेज और नॉन वेज, फ्रूट प्लैटर और मुस्लिक मील के विकल्प दिए गए थे। वहीं एयर इंडिया की बात करें तो उसके मैन्यू में 15 फूड आइटम की लिस्ट है। इन दोनों एयरलाइंस की ओर से की गई इस कटौती के बाद सिर्फ विस्तारा एयरलाइन्स ही कई तरह का खाना उपलब्ध करा रही है।

यह भी पढ़े- लद्दाख की नबूरा वैली बनी 'कैमल सफारी' का नया गढ़, स्थानीय युवाओं ने सफारी को रोजगार से जोड़ा

Todays Beets: