Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिहार में नदियां उगल रही हैं सोना, बटोरने के लिए लोग छन्नी लेकर नदियों में कूदे

अंग्वाल संवाददाता
बिहार में नदियां उगल रही हैं सोना, बटोरने के लिए लोग छन्नी लेकर नदियों में कूदे

भारत में आज भी कई ऐसे पिछड़े इलाके हैं, जहां लोग पीने के पानी के लिए नदियों पर ही निर्भर हैं। इन इलाकों में रहने वाले लोग अपनी दिनचर्या की जलापूर्ति नदियों से ही करते हैं। आपको आज भी कई ग्रामीण इलाकों में लोग इन नदियों से पानी लाते दिखाई दे जाएंगे। हालाकि बरसात के दिनों में बिहार के लोग इन नदियों से अमूमन दूर ही रहते हैं लेकिन आजकल कुछ इलाकों में लोग छन्नी लेकर नदियों में कूद रहे हैं। कारण सुनेंगे तो आपको विश्वास नहीं होगा। असल में बिहार के चंपारण में मौजूद नदी में इन दिनों लोग नदियों से सोना बीन रहे हैं। जिले के रामनगर इलाके कुछ लोगों का कहना है कि हर साल यहां मानसून में नदी सोना उगलती है। यह सोना नदी से कणों के बंटोरा भी जाता है।  

बताया गया है कि इलाके ही बलुई, कापन और सोनहा नदियां हर साल मानसून में अपने साथ सोना लेकर आती हैं। ऐसे में जहां राज्य के अन्य हिस्सों में मानसून आने के साथ आफत आती है वहीं कुछ हिस्सों में ये बाढ़ सोना लेकर भी आती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मानसून के दौरान होने वाली बारिश में पानी ऊपरी इलाकों से छनता हुआ नदियों में आता है। ऐसे में सोने के कुछ छोटे-छोटे टुकड़े भी इस पानी और बालू के साथ नदियों में आ आते हैं। ऐसे में लोग नदियों में जाकर इन सोने के टुकड़ों को चुनने का काम करते हैं।


वहीं कुछ लोगों का कहना है कि मानसून में जब बाढ़ का पानी गांवों तक पहुंच जाता है तो यहां आने वाली बालू के साथ भी ये सोने के टुकड़े गाद में आ जाते हैं। बाढ़ का पानी कम होने पर भी आपको लोग इस गाद से लोगों को सोना खोजते देख सकते हैं। कुछ लोगों ने तो इस स्थिति के लिए कुछ खास उपकरण भी रखे हुए हैं। पहाड़ी नदियों से सोना निकालने का काम आदिवासी कई पीढ़ियों से करते आ रहे हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि नदियों से कुछ भी नहीं मिल पाता । हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह सोने के टुकड़े आते कहां से हैं। 

ये भी पढ़ें - यात्री अगले महीने से अपनी जेब ढीली करने के लिए रहें तैयार, महंगी हो जाएगी रेल की यात्रा

ये भी पढ़ें - पीएम मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ को लगा झटका, सेना ने लगातार दूसरे साल रिजेक्ट की स्वदेश निर्मित असॉल्ट राइफल

Todays Beets: