Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यूपी विधानसभा की सुरक्षा में एक और बड़ी चूक उजागर, सदन के सीसीटीवी कैमरे नहीं करते हर समय काम

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यूपी विधानसभा की सुरक्षा में एक और बड़ी चूक उजागर, सदन के सीसीटीवी कैमरे नहीं करते हर समय काम

लखनऊ । यूपी विधानसभा में सुरक्षा चूक का एक और बड़ा मामला उजागर हुआ है। सामने आया है कि विधानसभा के सदन के भीतर लगे 6 कैमरे सदन की कार्रवाई के बाद बंद कर दिए जाते हैं और तभी चालू किए जाते हैं जब दोबारा सदन की कार्रवाई शुरू होती है। हालांकि सदन के बाहर लगे कैमरे 24 घंटे चलते हैं। इस सब के चलते सदन की कार्यवाही नहीं चलने के दौरान सदन के अंदर होने वाली गतिविधियों को कैमरे कैद नहीं कर पाते। यह खुलासा उस समय हुआ है जब विधानसभा में सदन के भीतर रखे खतरनाक विस्फोटक मामले की जांच की जा रही है। यह खुलासा उस समय हुआ है जब आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने एक बार फिर एक ऑडियो टैप जारी कर पीएम मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी को सबक सिखाने की बात कही है।

ये भी पढ़ें- चलती ट्रेन में मुस्लिम परिवार को दबंगों ने पीटा, रॉड से की मारपीट, सामान भी लूट ले गए

बता दें कि यूपी विधानसभा में बजट सत्र के दिन PETN नामक विस्फोटक बरामद किया गया है। जिसकी जांच कर एजेंसी अभी किसी निशाने पर पहुंची भी नहीं थी कि विधानसभा की सुरक्षा को लेकर लापरवाही का एक और मामला उजागह हो गया है। सामने आया है कि सदन के भीतर लगे 6 सीसीटीवी कैमरे सदन की कार्यवाही के दौरान ही चलते हैं, उसके बाद वह कोई गतिविधि रिकॉर्ड नहीं करते क्योंकि उन्हें बंद कर दिया जाता है। सदन में रखे गए दुनिया के सबसे खतरनाक विस्फोटक की जांच के दौरान यह खुलासा हुआ है। सीएम योगी खुद इस मामले की जांच एनआईए से करवाने का ऐलान कर चुकी है, ताकि इस साजिश का खुलासा हो सके। 

ये भी पढ़ें- दिल्ली के होटल में मिली एक युवक और युवती की लाश, एक नाबालिग


वहीं सब के बीच एक बार फिर पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने एक जहर उगलता ऑडियो टैप जारी किया है। जिसमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सबक सिखाने की गीदड़भभकी दी है। इस संदेश में काफी जहर उगला गया है जिसे शेयर भी नहीं किया जा सकता। 

ये भी पढ़ें- यूपी विधानसभा में नेता विपक्ष की कुर्सी के पास मिला घातक विस्फोटक, आतंकी करते हैं इस PETN विस्फोटक का इस्तेमाल

पिछले कुछ समय में यूपी में हुई आतंकी वारदातों के बीच यूपी विधानसभा में इस तरह की लापरवाही को सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है। अगर सदन के अंदर के सीसीटीवी कैमरे चल रहे होते तो पता लगाया जा सकता था कि सदन में किसने वह विस्फोटक रखा था। 

ये भी पढ़ें- अपने दौरों पर खास इंतजाम से योगी आदित्यनाथ नाराज, अधिकारियों को विशेष प्रबंध न करने की हिदायत दी

Todays Beets: