Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चलती ट्रेन में मुस्लिम परिवार को दबंगों ने पीटा, रॉड से की मारपीट, सामान भी लूट ले गए

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चलती ट्रेन में मुस्लिम परिवार को दबंगों ने पीटा, रॉड से की मारपीट, सामान भी लूट ले गए

फर्रुखाबाद।

चलती ट्रेन में मुस्लिम युवक जुनैद से मारपीट और हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, दबंगों की भीड़ ने चलती ट्रेन में एक मुस्लिम परिवार पर हमला कर दिया और परिवार के लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी। इसके बाद उनका सामान भी लूट लिया। मामला बुधवार का है।

खबरों के अनुसार, मुस्लिम परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद शिकोहाबाद—कासगंज पैसेंजर ट्रेन से लौट रहा था कि मोटा और निब्कारोरी रेलवे स्टेशन के बीच पांच लोगों के समूह ने परिवार के दिव्यांग बच्चे से उसका मोबाइल छीन लिया। जब परिवार ने इसका विरोध किया, तो उन्होंने परिवार के साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित परिवार ने बताया कि ट्रेन निब्कारोरी रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली थी कि मारपीट करने वाले लोगों ने चैन खींचकर ट्रेन रोक दी और अपने साथियों को फोन कर बुलाया लिया। करीब एक दर्जन लोग लाठी और रॉड लेकर ट्रेन में पहुंचे और परिवार के साथ मारपीट शुरू कर दी और उनका सामान भी लूट लिया।

पुलिस ने बताया कि आठ लोग गंभीर तौर पर घायल हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार का कहना है कि हमले के दौरान उन्होने इमरजेंसी नंबर 100 पर फोन लगाया, लेकिन फोन नहीं उठा और पुलिस भी देर से पहुंची, तब तक बदमाश भाग चुके थे। परिवार का कहना है कि पिटाई के साथ ही बदमाश उन पर सांप्रदायिक टिप्पणी भी कर रहे थे।


बता दें कि पिछले महीने  इसी तरह का हमला हरियाणा में नाबालिग जुनैद पर हुआ था। सीट के झगड़े को लेकर हुए हमले में भीड़ ने जुनैद की पीट—पीटकर हत्या कर दी। इस हमले में उसका भाई भी गंभीर तौर पर घायल हो गया था।

 

Todays Beets: