Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

किसानों के आएंगे अच्छे दिन, खेती और कृषि आधारित उद्योगों के लिए अपनी जमीन को पट्टे पर दे सकेंगे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
किसानों के आएंगे अच्छे दिन, खेती और कृषि आधारित उद्योगों के लिए अपनी जमीन को पट्टे पर दे सकेंगे

लखनऊ । मौसम की मार से खेती पर बढ़ते रिस्क के बीच किसानों के लिए एक अच्छी खबर आई है। यूपी सरकार खेती और कृषि आधारित उद्योगों के लिए जमीन को पट्टे पर देने के नियम बनाने की प्रक्रिया में है। नीति आयोग की सिफारिश पर उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता में संशोधन की प्रक्रिया चल रही है। इस संहिता में संशोधन के बाद राज्य के किसान अपनी जमीन को पट्टे पर दे सकेंगे। फिलहाल खेती और कृषि आधारित उद्योगों के लिए ही जमीन को पट्टे पर देने का प्रस्ताव है। 

ये भी पढ़ें- प्रतिबंधित चीनी किट बता रही गर्भवति के पेट में लड़का है या लड़की, हरियाणा-मुंबई से किट पकड़ी

अभी राजस्व संहिता की धारा 94 के तहत खेती की जमीन या उसके किसी भाग को लीज पर देने पर रोक है।   जबकि धारा 95 में निशक्त व्यक्तियों को एक बार में अधिकतम तीन साल के लिए जमीन को पट्टे पर देने की छूट मिली है। कानून तौर पर लीज पर जमीन देने पर पाबंदी होने के बावजूद जमीन बटाई या मालगुजारी पर जमीन देना जारी है। मालगुजारी एक तरह से लीज का ही एक रूप है, जिसमें किसान अपनी जमीन को एक साल के लिए एक निश्चित रकम के बदले में खेती के लिए दूसरे को देते हैं। लेकिन इसमें पैसे कम मिलते हैं। अगर कानूनी तौर पर जमीन लीज पर देने का अधिकार किसानों को मिल जाएगा तो लीज की रकम भी बढ़ जाएगी और किसानों को खेती में जोखिम भी नहीं उठाना पड़ेगा। 


ये भी पढ़ें- भारत में 66 फीसदी महिलाएं बिना वेतन के करती हैं काम, वेतन में पुरुषों से बहुत पीछे

नीति आयोग ने खेती की जमीन को पट्टे पर देने के संबंध में मॉडल एक्ट बनाकर राज्यों को भेजा है। इसी मॉडल एक्ट को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार यूपी राजस्व संहिता में संशोधन की तैयारी में जुटी है। इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसके मुताबिक जमीन को लीज पर देने के लिए भू स्वामी और पट्टेदार के बीच एक अनुबंध होगा। अनुबंध में शर्त होगी कि जमीन भू स्वामी के नाम ही रहेगी। भू स्वामी के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव में पट्टे की न्यूनतम राशि भी तय करने पर विचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि फिलहाल पट्टे की राशि सर्किल रेट के आधार पर जमीन के मूल्य का ढाई से पांच प्रतिशत तक प्रस्तावित है। 

Todays Beets: