Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भारत में 66 फीसदी महिलाएं बिना वेतन के करती हैं काम, वेतन में पुरुषों से बहुत पीछे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भारत में 66 फीसदी महिलाएं बिना वेतन के करती हैं काम, वेतन में पुरुषों से बहुत पीछे

नई दिल्ली । भारतीय कामकाजी महिलाओं के संदर्भ में जारी हुए विश्व आर्थिक मंच की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारत में दो तिहाई महिलाए बिना वेतन के घरेलू कामकाज और पारिवारिक सदस्यों की देखभाल जैसे महत्वपूर्ण काम करती हैं। इतना ही नहीं पुरुषों और महिलाओं के बीच असमानता के मामले में भारत 21 पायदान खिसक कर 108वें स्थान पर पहुंच गया है। विश्व आर्थिक मंच की हाल में स्त्री-पुरुषों में असमानता सूचकांक को लेकर जारी एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। इस रिपोर्ट में सामने आया है कि भारत में वेतन के मामले में कामकाजी महिलाओं की स्थिति काफी खराब है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 66 फीसदी महिलाओं को काम के बदले समान वेतन नहीं मिलता। 

ये भी पढ़ें- यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, हिमाचल से आगरा आ रही स्कूली बच्चों की बस पलटी, 65 बच्चे घायल

चीन-बांग्लादेश से पीछे भारत

डब्ल्यूईएफ की स्त्री-पुरुष समानता सूचकांक 2017 के अनुसार, भारत ने 67 फीसदी लैंगिक समानता को दूर कर लिया है। हालांकि यह स्थिति काफी खराब है, क्योंकि वह इस मामले में चीन और बांग्लादेश जैसे देशों से भी पीछे है। इतना ही नहीं एक दशक पहले के ऐसे ही एक सूचकांक से तुलना की जाए तो भारत 10 स्थान और पीछे खिसक गया है। 

ये भी पढ़ें- स्कूल में बच्चों के खिला दिए एक्सपायरी वाले बिस्कुल, 63 बच्चों की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

15 से 64 साल की कामकाजी महिलाओं पर रिपोर्ट

इतना ही नहीं इस सूचकांक में 15 से 64 साल के बीच की कामकाजी महिलाओं को रखा गया। सामने आया कि भारत में जहां 66 फीसदी बिना वेतन के काम करती हैं, वहीं पुरुषों की बात करें तो यह मात्र 12 फीसद है। बिना वेतन के काम में घर की सफाई, परिजनों की देखभाल, मेहमानों का स्वागत-आवभगत, परिवार के बीमार सदस्यों की देखभाल समेत कई अन्य पहलुओं को रखा गया है। 


ये भी पढ़ें- अगर आधार कार्ड को IRCTC की साइट पर लिंक करवाया तो रेलवे देगा आपको ये फायदा

अमेरिका-ब्रिटेन में भी हालत ठीक नहीं

हालांकि इस रिपोर्ट ने जो आंकड़े पेश किए हैं उसके अनुसार, अमेरिका में 50 फीसदी महिलाएं बिना वेतन के ये काम करती हैं तो 31.5 फीसदी पुरुष भी बिना वेतन काम करते हैं। वहीं ब्रिटेन में 56.7 फीसदी महिलाएं बिन वेतन के काम करती हैं। वहीं यमन, पाकिस्तान, सीरिया, ईरान आदि देशों में स्थिति काफी खराब है। ये देश इस रिपोर्ट में सबसे नीचे नजर आते हैं।

ये भी पढ़ें- सेना बोली- दक्षिण कश्मीर में छिपे हैं 104 आतंकी, ऑपरेशन ऑल आउट के तहत करेंगे ढेर

कंपनियां हिचकती हैं

रिपोर्ट में कहा गया है कि भले ही नारी सशक्तिकरण के इस दौर में जहां महिला पुरुषों के बीच असमानता को कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं, ऐसे में शिक्षित महिलाएं आगे तो आ रही हैं, लेकिन कंपनियां और उद्योग उन्हें भर्ती करने और आगे बढ़ाने में हिचकते हैं। 

Todays Beets: