Wednesday, May 15, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

स्कूल में बच्चों के खिला दिए एक्सपायरी वाले बिस्कुल, 63 बच्चों की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

अंग्वाल न्यूज डेस्क
स्कूल में बच्चों के खिला दिए एक्सपायरी वाले बिस्कुल, 63 बच्चों की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के भदोही में सरकार द्वारा संचालित दीन दयाल आश्रम पद्धति विद्यालय में पिछले दिनों बच्चों को एक्सपायरी डेट के बिस्कुट खाने के लिए दे दिए गए। इसके चलते करीब 63 बच्चों के बीमार होने की खबर है। जिले के रयाँ इलाके में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित उक्त विद्यालय में बच्चों को बिस्कुट खाने के लिए दिए गए थे, जिसके थोड़ी ही देर बाद बच्चों को चक्कर आने के साथ ही पेट में दर्द की शिकायत हुई। कुछ देर में ही बच्चों ने उल्टियां शुरू कर दीं, जिसकी सूचना पाते ही बच्चों को एंबुलेंस के जरिए अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। 

जानकारी के अनुसार, जिले के रयाँ इलाके में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित दीन दयाल आश्रम पद्धति विद्यालय में बुधवार शाम बच्चों को समयसीमा निकल चुके बिस्कुट के पैकेट खाने को दिए गए। बच्चों ने जैसे ही ये बिस्कुट खाए उनके सिर में दर्द होने लगा, कुछ को चक्कर आने लगे तो कुछ को पेट दर्द की शिकायत होने लगी। इसके कुछ ही देर बाद बच्चे उल्टियां करने लगे। बच्चों की हालत देखकर घरवाए स्कूल प्रशासन के लोगों ने घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी। आनन-फानन में 10 एंबुलेंस बुलवाई गई, जिसमें ले जाकर बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 


जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी सतीश सिंह डॉक्टरों की टीम लेकर पहुंचे और बच्चों का तुरंत इलाज शुरू किया। सभी पीड़ित बच्चे 10 से 14 साल के हैं। जिले के प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि हमने बिस्कुट के सैंपल लिए है, जिसमें साफ हो गया है कि सभी बिस्कुट के पैकेट एक्सपायरी डेट के थे। अफसरों का कहना है कि बच्चों को ऐसे एक्सपाइयरी वाले बिस्कुट खिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

वहीं बच्चों के परिजनों ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अपना विरोध जताया और विभागीय आला अधिकारियों और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। हालांकि सभी बच्चे अब सामान्य हो रहे हैं और सभी खतरे से बाहर हैं। 

Todays Beets: