Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हिसार में मचेगी उत्तराखंडी लोक कलाकारों की 'धूम' , उत्तरायणी पर 20 जनवरी को देवभूमि वेलफेयर सोसायटी का 'सांस्कृतिक संगम' 

अंग्वाल संवाददाता
हिसार में मचेगी उत्तराखंडी लोक कलाकारों की

हिसार । उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को बचाए रखने और देवभूमि के सभी पर्वों को प्रवासियों के बीच जिंदा रखने की मुहिम चलाने वाली हिसार की देवभूमि वेलफेयर सोसायटी एक बार फिर सुर्खियों में है। उत्तरायणी एवं बसंत पंचमी पर्व पर सोसायटी अपना छठवां राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम व पारितोषिक वितरण समोराह आगामी 20 जनवरी को हिसार के हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इंदिरा गांधी सभागार में आयोजित कर रही है। इस दौरान उत्तराखंड के लोक कलाकारों द्वारा संस्कृति के रंग बिखेरा जाएगा, जिसमें उत्तराखंड की संस्कृति की खास झलक देखने को मिलेगी। हाल में सोसायटी की कार्यकारिणी की बैठक में इस समारोह को लेकर अंतिम निर्णय लिए गए। समारोह आगामी 20 जनवरी को सुबह 10 बजे से शुरू होगा। 

किसानों को शून्य ब्याज पर ऋण मिलने के साथ ही पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा- त्रिवेन्द्र रावत 

इस समारोह के बारे में जानकारी देते हुए देवभूमि वेलफेयर सोसायटी की कार्यकारिणी के सदस्यों ने बताया कि इस समारोह का इंतजार हिसार के प्रवासी उत्तराखंडवासियों को पूरे साल रहता है। इसी क्रम में उत्तरायणी एवं बसंत पंचमी पर्व पर लगातार छठवां राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम व पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर उत्तराखंड के लोक कलाकारों द्वारा संस्कृति के रंग बिखेरा जाएगा, जिसमें उत्तराखंड की संस्कृति की खास झलक देखने को मिलेगी। इस अवसर पर मां नंदा देवी राजयात्रा विशेष आकर्षण का केंद्र होगी। 

मसूरी में तैराकी कोच ने छात्रा का किया उत्पीड़न, बचाव में उतरे स्कूल प्रबंधन ने दिया 25 लाख का लालच


उत्तराखंडी लोकगीतों और लोकनृत्यों के साथ ही प्रवासी परिवारों के बच्चों द्वारा इस अवसर पर हरियाणवी लोकगीतों की भी प्रस्तुत की जाएगी, जो अपने आप में उत्तराखंड की लोकसंस्कृति के साथ-साथ हरियाणवी संस्कृति से सामंजस्य का उदाहरण पेश करेगी। 

भाजपा के यह वरिष्ठ नेता भी नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, खराब स्वास्थ्य का हवाला

कार्यकारिणी की बैठक से पहले संस्था के एक प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. केपी सिंह से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उत्तरायणी पर्व इंदिरा गांधी सभागार में मनाने की सहमति देन पर उनका अभार प्रकट किया। इस दौरान कुलपति ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति को बयां करते इस पर्व को हरियाणा ही नहीं पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। उत्तरायणी उत्तराखंड के लिए सिर्फ एक ऋतु वर्ष नहीं बल्कि ऐतिहासिक और संस्कृति पहचान की तरह है। 

स्वामी रामदेव ने हरिद्वार में खोला पहला ‘परिधान’ शोरूम, भारत को महाशक्ति बनाने का संकल्प 

Todays Beets: