Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रेडियो स्टेशन की युवा महिला अकाउंटेंट की कार अनियंत्रित होकर नाले में गिरी, घटनास्थल पर ही मौत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
रेडियो स्टेशन की युवा महिला अकाउंटेंट की कार अनियंत्रित होकर नाले में गिरी, घटनास्थल पर ही मौत

नोएडा। रेडियो स्टेशन में काम करने वाली एक 26 वर्षीय युवती मंगलवार रात दुर्घटना का शिकार हो गई। रात के समय उसकी कार नोएडा सेक्टर 85 थाने में स्थित एक नाले में जा गिरी। घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका का नाम तान्या था और वह रेडियो स्टेशन में अकाउंटेंट के पद पर काम करती थी। वह अपने परिवार के साथ गाजियाबाद के कविनगर में रहती थी और घटना के वक्त अपने ऑफिस से घर जा रही थी। प्राथामिक जांच में सामने आया है कि युवती ने अपनी तेज रफ्तार कार को तेज रफ्तार में मोड़ने का प्रयास किया, लेकिन कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। घटना सेक्टर 85 गोलचक्कर के पास की है। प्राथमिक जांच में युवती के शराब के नशे में होने की बातें भी सामने आ रही हैं। 

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात तान्या अपने ऑफिस से घर के लिए निकली। हालांकि पुलिस के कुछ सूत्रों का कहना है कि वह शराब के नशे में थी और सेक्टर 85 के गोलचक्कर के पास आकर उसने अपनी कार को तेजी के मोड़ने का प्रसाय किया। इस प्रयास में उसकी कार अनियंत्रित होकर पास ही नाले में जा गिरी। जैसे ही घटना के बारे में लोगों को पता चला, लोगों ने कार से चालक को निकालने के प्रयास किए, लेकिन सफल नहीं हुए। इस दौरान पुलिस को कॉल किया गया। मौके पर क्रेन मंगवाई गई, जिसने कार को बाहर निकाला। इससे पहले पुलिस ने बचाव दल के साथ मिलकर युवती को कार से निकाला और निकट के अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

ये भी पढ़ें- शोपियां में पत्थरबाजों ने स्कूल बस पर किया पथराव, 2 बच्चे घायल, विधायक के घर पर फेंका पेट्रोल बम


ये भी पढ़ें- अब नेटवर्क या काॅलड्राॅप की चिंता छोड़ बिंदास होकर करें बात, सरकार ने टेलीफोनी काॅलिंग को दी मंजूरी

हालांकि कहा जा रहा है कि उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। हालांकि प्राथमिक जांच में कार के अनियंत्रित होकर नाले में गिरने की बात कही जा रही है, लेकिन अभी तक इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। तान्या की मौत के बाद पुलिस ने उसके शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  

ये भी पढ़ें- डॉन छोटा राजन पत्रकार जेडे हत्याकांड में दोषी करार, मिलेगी उम्रकैद की सजा !

ये भी पढ़ें- दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है कानपुर, WHO की 15 शहरों की सूची में 14 भारत के, जानिए अपने शहर की स्थिति

Todays Beets: