Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राहुल-सोनिया की अमेठी-रायबरेली सीटों पर 'रावण' रूपी ग्रहण , सपा-बसपा उतार सकती है उम्मीदवार

अंग्वाल संवाददाता
राहुल-सोनिया की अमेठी-रायबरेली सीटों पर

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के लिए आगामी लोकसभा चुनाव काफी संकट भरे हो सकते हैं। अभी तक अमेठी और रायबरेली सीट से चुनाव लड़ते आ रहे इन दोनों कांग्रेसी नेताओं को हाल में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की एक सियासी चाल का दंश झेलना पड़ सकता है। अभी यूपी में सपा-बसपा ने इन दोनों सीटों को कांग्रेस के लिए खाली छोड़ते हुए इन पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारने का ऐलान किया है। ऐसे में राहुल - सोनिया का मुकाबला सीधे भाजपा के उम्मीदवार से होगा। लेकिन प्रियंका गांधी वाड्रा के मेरठ में भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर उर्फ रावण से मुलाकात करने पर सियासी हंगामा खड़ा हो गया है। इस मुलाकात से नाराज मायावती अब इन दोनों सीटों पर भी अपना उम्मीदवार खड़ा करने पर चर्चा कर रही हैं। अगर ऐसा हुआ तो राहुल गांधी और सोनिया गांधी के लिए इस बार अपनी सीटों को निकालना भी काफी मुश्किल भरा हो सकता है।

बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंगा गांधी मेरठ के अस्पताल में भर्ती भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर उर्फ ' रावण ' से मिले क्या पहुंची , यूपी की सियासत में भूचाल आ गया। मायावती को अपना समर्थन देने वाले चंद्रशेखर से प्रियंका गांधी वाड्रा की मुलाकात बसपा सुप्रीमो मायावती को काफी अखर गई है। हालांकि उनकी ओर से इस मुलाकात पर कोई प्रतिक्रिया तो नहीं आई, लेकिन उन्होंने इससे इतर एक बयान जारी करते हुए साफ कर दिया कि कांग्रेस यूपी में समेत देश में कही भी सपा-बसपा के गठबंधन के साथ नहीं आएगी। हालांकि इस दौरान सूत्रों का कहना है कि प्रियंका गांधी वाड्रा के भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर से मुलाकात से नाराज मायावती अमेठी और रायबरेली में भी अपने उम्मीदवार उतारने पर चर्चा कर रही हैं।

राहुल गांधी का PM पर हमला- चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से डरते हैं मोदी, चीन के खिलाफ कुछ नहीं बोलते

असल में सपा-बसपा गठबंधन ने अपनी सीटों का बंटवारा करने के दौरान इन दोनों सीटों को राहुल गांधी और सोनिया गांधी के लिए छोड़ दिया था। इसपर अपने उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला लिया था, ऐसे में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के सामने सिर्फ भाजपा उम्मीदवार ही होता। लेकिन अब खबरें हैं कि रावण से प्रियंका की मुलाकात के बाद गुस्से में आई मायावती ने अमेठी और रायबरेली सीटों पर भी अपने उम्मीदवारों को लेकर मंथन शुरू कर दिया है। इस मुद्दे को लेकर वह पहले समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलीं। इसके बाद उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को लेकर भी मंथन बैठक चल रही है।


पीएम मोदी ने 31 ट्वीट कर देश के प्रतिभाशाली लोगों को किया टैग , राहुल-धोनी-अक्षय कुमार से की कुछ ये अपील

सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में भी मायावती ने अमेठी और रायबरेली सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का मुद्दा उठाया। हालांकि इस दौरान कुछ ऐसी खबरें है कि अगर कांग्रेस ने चंद्रशेखर से मुलाकात या बसपा को प्रभावित करने वाली हरकतें जारी रखीं तो वह इन दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती हैं।

 

Todays Beets: