Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पीएम मोदी ने 31 ट्वीट कर देश के प्रतिभाशाली लोगों को किया टैग , राहुल-धोनी-अक्षय कुमार से की कुछ ये अपील

अंग्वाल न्यूज डेस्क

पीएम मोदी ने 31 ट्वीट कर देश के प्रतिभाशाली लोगों को किया टैग , राहुल-धोनी-अक्षय कुमार से की कुछ ये अपील

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनावों के ऐलान के बाद बुधवार को देश की फिल्मी हस्तियों , समेत मीडिया, खिलाड़ियों, नेताओं समेत धर्म गुरुओं और अन्य से चार अपील की हैं। ट्विटर पर 31 ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने इन लोगों को टैग करते हुए कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब एक महीने का समय भी नहीं रहा है। मतदान हमारे महत्वपूर्ण अधिकारों और र्तव्यों में से एक है। हमारा वोट देश की विकास यात्रा में हमारी भागीदारी का संकल्प है।

अलग अलग क्षेत्र के लोगों को ये ट्वीट टैग करते हुए पीएम मोदी ने कहा - आइए, एक ऐसा वातावरण बनाते हैं, जहां वोटर कार्ड पाना और वोट देना गर्व की बात हो। ऐसा काम करें जिसे करके उत्साहित हों। उन्होंने पहली बार वोट डालने वाले युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि - विशेषकर पहली बार वोट डालने वालों के लिए तो यह लोकतंत्र का उत्सव ही बन जाए।  माहौल ऐसा बने कि वोट नहीं कर पाने पर व्यक्ति को पश्चाताप हो।अपने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी ने लिखा - मैं विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज लोगों, राजनीति, फिल्म जगत , उद्योग और खेल जगत के लोगों से कहना चाहूंगा कि वे मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आगे आएं। हम सब लोग मिलकर यह दिखा दें कि इस बार अभूतपूर्व मतदान होगा ।

चलिए बताते हैं आखिर पीएम मोदी ने अपने ट्वीट करते हुए देश की जनता और कुछ दिग्गज लोगों से क्या अनुरोध किया। अपने चार अनुरोध में उन्होंने पहले कहा कि आज ही रजिस्टर करें , अपने नाम की जांच मतदाता सूची में अच्छे से कर लें , अपने कार्यक्रम सोच समझ कर तय करें ,  दूसरों को भी प्रेरित करें और पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दे यह मतदान

अपने इन 31 ट्वीट में पीएम मोदी ने 31 ट्वीट में जिन लोगों को टैग किया है उनमें कई खिलाड़ी भी शामिल हैं। खिलाड़ियों में पीएम मोदी ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा को टैग करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, 'आप लोगों ने क्रिकेट के मैदान पर बेहतरीन रिकॉर्ड बनाए है, अब समय है कि आप 130 करोड़ देशवासियों को जागरुक करें ताकि मतदान का बेहतरीन रिकॉर्ड बन सके।

 

जिनमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, एमके स्टालिन, चंद्रबाबू नायडू, हरसिमरत कौर बादल, चिराग पासवान, आदित्य ठाकरे , नवीन पटनायक, एचडी कुमारास्वामी,जगन मोहन रेड्डी, राम विलास पासवान,  ममता बनर्जी, शरद पवार, मायावती, नीतीश कुमार, पवन चामलिंग को टैग किया। इसी क्रम में फिल्म कलाकार मोहनलाल, नागार्जुन, रणवीर सिंह, वरुण धवन, विक्की कौशल, मनोज वाजपेयी, शंकर महादेवन, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा से अपील की. इनके अलावा उद्योगपति रतन टाटा, आनंद महिन्द्रा, आशीष चौहान, कैलाश सत्यार्थी, किरन बेदी, सुदर्शन पटनायक से मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने की अपील की।

वहीं, अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर और आयुष्मान खुराना को टैग करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, 'थोड़ा दम लगाइए और वोटिंग को एक सुपरहिट कथा बनाएं।'

 

Todays Beets: