Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जम्मू—कश्मीर में घटीं पत्थरबाजी की घटनाएं, पिछले साल के मुकाबले इस साल आधी हुई घटनाएं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जम्मू—कश्मीर में घटीं पत्थरबाजी की घटनाएं, पिछले साल के मुकाबले इस साल आधी हुई घटनाएं

श्रीनगर।

जम्मू—कश्मीर में पत्थरबाजों पर लगाम लगाने की सुरक्षाबलों की मुहिम सफल हो रही है। आंकड़ों के अनुसार घाटी में पिछले साल के मुकाबले इस साल पत्थरबाजी की घटनाएं आधे से भी कम हुई हैं। सीआरपीएफ के डीजी राजीव भटनागर ने कहा कि हमारी नई रणनीति के तहत जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाएं साल 2016 की मुकाबले घटी हैं। इस साल पत्थरबाजी की 424 घटनाएं हुई हैं, जबकि पिछले साल इसी अवधि में पत्थरबाजी की 1590 घटनाएं हुई थीं।

ये भी पढ़ें— छठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने ​नीतीश कुमार, राज्य में फिर बनी जदयू—भाजपा की सरकार

भटनागर ने कहा कि जम्मू—कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाएं कम होने के पीछे कई कारण अहम रहे हैं। नए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर, भीड़ से निपटने की नई रणनीति, एनआईए जैसी संस्थाओं की ओर से की गई कार्रवाई और सुरक्षा बलों की ओर से किए गए ज्वाइंट ऑपरेशन जैसे कदम कारगर साबित हुए हैं। जम्मू और कश्मीर में अलगाववादियों पर हुई कार्रवाई से भी हिंसा की घटनाओं पर लगाम लगाने में मदद मिली है। अकेले सीआरपीएफ ने  इस साल जम्मू-कश्मीर में 75 आतंकवादियों को मार गिराया है, जबकि 252 को गिरफ्तार किया गया है जिनसे कई हथियार बरामद किए गए हैं। सीआरपीएफ ने ऑपरेशनों के दौरान हिंसक भीड़ पर भी काबू रखने में कामयाबी हासिल की है।


ये भी पढ़ें— मैं पहले राम भक्त हूं फिर किसी राज्य का मुख्यमंत्री - योगी आदित्यनाथ

सीआरपीएफ डीजी ने कहा कि घायल हुए कर्मियों की संख्या भी पिछले वर्ष की तुलना में एक तिहाई हुई है। भटनागर ने कहा कि घाटी में आतंकवादी घटनाओं में भी कमी आई है और अमरनाथ यात्रा के बाकी हिस्से तक सुरक्षा अभ्यास में कुछ बदलाव आए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कम घातक हथियारों जैसे पैलेट गन के इस्तेमाल से जवान और भीड़ कम ही घायल हुई है।

 

 

Todays Beets: