Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिल्ली आएं तो इन बाजारों में जाना न भूलें, याद रहेगा आपको इन बाजारों से खरीदारी का अनुभव

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दिल्ली आएं तो इन बाजारों में जाना न भूलें, याद रहेगा आपको इन बाजारों से खरीदारी का अनुभव

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, जहां देश की संसद है, सर्वोच्च अदालत है, ऐतिहासिक जंतर मंतर , लालकिला , कुतुबमिनार , हुमायूं का मकबरा जैसे दर्शनीय स्थल हैं। भले ही एक समय दिल्ली पर मुगलों का राज रहा हो या अंग्रेजों का लेकिन यहां के बाजार हमेशा से पूरी दुनिया के आकर्षण का केंद्र बने रहे हैं। हालिया समय की बात करें तो आज भी दिल्ली के बाजार लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। हालांकि बाजारों का स्वरूप बदल गया है, लेकिन देश-दुनिया से आज भी दिल्ली के बाजारों में स्थानीय लोगों के साथ-साथ विदेशी पर्यटक और देश के विभिन्न कोनों से आए लोगों को खरीदारी करते और सैर सपाटा करते हुए देखा जा सकता है। बात खरीदारी तक ही सीमित नहीं है, दिल्ली के कई बाजारों में तो खाने-पीने की ऐसी दुकानें भी हैं, जो देश-दुनिया में अपनी खुशबू बिखराए हुए हैं। तो चलिए आज हम आपको दिल्ली के ऐसे ही बाजारों की सैर करवाने ले जाते हैं। दिल्ली के इन बाजारों में आपको हर प्रकार की चीजें आसानी से मिल जाएंगी। ये बाजार न केवल किफायती हैं ,बल्कि तरह-तरह की चीजों के लिए मशहूर हैं। तो आइये सैर करते हैं दिल्ली के इन बाजारों की...

 

चांदनी चौक –

दिल्ली के बाजारों की बात करें तो सालों-साल पुराने चांदनी चौक बाजार की चर्चा सबसे पहले करते हैं। दिल्ली के सबसे बड़े और सबसे मशहूर बजार चांदनी चौक में इतनी मार्केट हैं कि आप घूमते-घूमते थक जाएंगे। यहां चावड़ी बाजार, दरीबा कलां, किनारी बाजार, मीना बाजार, मोती बाजार, कटरा नील, फतेहपुरी और भागीरथी पैलेस जैसे कई बाजार हैं। देश-विदेशों के कोने-कोने से लोग यहां साड़ियां, आर्टिफिशियल जूलरी, फैब्रिक और इलेक्ट्रॉनिक गुड्स खरीदने आते हैं। साथ ही यहां खाने पीने को भी काफी कुछ है। अगर कभी यहां आए तो परांठे वाली गली जाना न भूलें।

 

सरोजनी नगर

अगर आप भाव-तोल करना अच्छे से जानते हैं तो शॉपिंग के लिए सरोजनी नगर भी एक बेहतर जगह हो सकती है। इस किफायती बाजार में आपको वेस्टर्न के साथ इंडियन कपड़ों की भरमार और ढेरों विकल्प मिलेंगे। हालांकि इंडियन पहनने वालों के लिए ये मार्केट अच्छा ऑप्शन नहीं हैं।

 

सेंट्रल मार्केट लाजपत नगर

अगर आपको बेहतरीन खरीदारी का मन हो और हर स्टाइल के कपड़े खरीदना चाहते हैं, तो इस के लिए सबसे उपयुक्त हैं दिल्ली का सेंट्रल मार्केट यानी लाजपत नगर। इस मार्केट में आपको सूई से लेकर पहाड़ तक सब कुछ मिल सकता है, पर इसके लिए आपको इस बाजार का अंदाजा होना चाहिए। बेहतरीन सामान और किफायती कीमतों पर बढ़िया खरीदारी के लिए इस मार्केट का रुख करना एक बेस्ट ऑप्शन है।

 


जनपथ

दिल्ली के दिल क्नॉट प्लेस में मौजूद इस बाजार का अपना ही एक अलग अंदाज है। इस बाजार में आप कॉटन के वेस्टर्न और एथनिक कपड़ों की काफी वेरायटी खरीद सकते हैं। हालांकि खरीदने से पहले थोड़ा सचेत रहने की बेहद जरूरत है। यहां आपको काफी वैरायटी के कपड़े मिल जाएंगे लेकिन इस बाजार में भी मोल-भाव जमकर होता हैं।

मॉनेस्ट्री

दिल्ली में एक तबका ऐसा है जिसे मॉनेस्ट्री बाजार से खरीदारी करना बहुत भाता है। खासतौर पर डीयू के कुछ स्टूड़ेट्स यहां पर खरीदारी करने जरूर आते हैं। यहां आपको जींस, टीशर्ट, शूज और लेदर प्रॉडक्ट्स की बहुत सी वैराइटी मिलती है। सस्ती खरीदारी करने वालों के लिए यह बजार बहुत मशहूर है।

करोल बाग – गफ्फार मार्केट, अजमल खां रोड, आर्य समाज रोड और बैंक स्ट्रीट ये सभी मर्केट करोल बाग में ही हैं। ब्राइडल गारमेंट्स, जूलरी और साड़ी वगैरह के अलावा यहां पर आपको इंपोर्टेड गैजेट्स और एक्सेसरीज भी मिल जाएंगी। इस बाजार की खासियत यह है कि यहां पटरी पर भी हर तरह का सामान मिल जाता है।

दिल्ली हाट आईएनए

अगर आपको अच्छा खाने और पहनने का शोक है तो आपको दिल्ली हाट जरुर जाना चाहिए। यहां पर आपको देश भर का लजीज खाना और अच्छा फैबरिक मिल जाएगा। दिल्ली हाट का मिट्टी और गांव वाला रुप खरीदारी के अनुभव को और बढ़ा देगा। कला में रुची रखने वालों के लिए यह बाजार एक अच्छा ऑप्शन हैं।

कमला नगर – डीयू के पास का यह बाजार स्टूडेंट्स के पसंदीदा बाजारों में से एक है। यहां डिजाइनर कपड़ों की भरमार है। फैशनेबल जूते , बैग और एक्सेसरीज के आपको यहां ढ़ेरों ऑप्शन मिलेंगे। यहां पर आपको खाने-पीने के भी अच्छे ऑप्शन मिलते हैं। सबसे अच्छी बात तो ये है कि इसके लिए आपको अपनी जेब पर भी ज्यादा जोर नहीं देना पड़ेगा।

प्रस्तुति – प्रियंका गुप्ता

Todays Beets: