Monday, May 6, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अरबाज ने कबूल किया- हां मैंने आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी की ! इनसे पहले फंस चुकी हैं ये हस्तियां

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अरबाज ने कबूल किया- हां मैंने आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी की ! इनसे पहले फंस चुकी हैं ये हस्तियां

नई दिल्ली। आईपीएल में सट्टेबाजी के मामले में एक और  बॉलीवुड हस्ती  का नाम सामने आया है। जी, हाँ ये हस्ती और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के भाई अरबाज खान हैं अभी हाल ही में खत्म हुए आईपीएल सीजन 11 के दौरान सट्टेबाजी के आरोप में बुकी सोनु जालान उर्फ सोनु मलाड को गिरफ्तार किया गया था । सोनू ने  पुलिस की पूछताछ के  दौरान कई नई बातों का खुलासा किया । आपको बता दें कि 29 मई को सोनू जालान को सट्टेबाजी  के मामले में गिरफ्तार किया गया था । सोनू के घर की तलाशी के दौरान  पुलिस को डायरी मिली जिसमें सोनु ने  कई बॉलीवुड सेलिब्रेटी , बिल्डर, और कॉन्ट्रेक्टर के नाम लिख थे। 

सोनु जालान ने पुलिस  की पूछताछ में बताया की एक्टर अरबाज खान 2.80 करोड रुपये उस से हार गए थे। अपनी रकम वसूलने के लिए वह एक्टर अरबाज खान को धमका भी रहा था । शुक्रवार को थाणे की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने अरबाज को समन भेजा था  जिसके बाद अरबाज से शनिवार थाणे पुलिस ने 2 धंटे तक पूछताछ की गई । इस दौरान सूत्रों का कहना है कि पूछताछ में अरबाज ने आईपीएल में सट्टा लगने की बात को कबूल लिया है। साथ ही कहा कि इसके अलावा उन्होंने कई छोटे-मोटे मैच में भी सट्टा लगया था। 

 

  

ये भी फंस चुके है आईपीएल सट्टेबाजी में

आईपीएल में सट्टेबाजी के मामले में फंसने वाले अरबाज खान पहली बॉलीवुड हस्ती नहीं है। इससे पहले भी  इस मामले में कई बॉलीवुड हस्तियों  के नाम आ चुके हैं। 2013 में पहली बार IPL में सट्टेबाजी का मामला सामने आया था, जिसमे बिग बॉस -3 के विनर और एक्टर बिंदू दारा सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था । बिंदू दारा सिंह पर बुकी और खिलाड़ियों के बीच बिचौलिए की भुमिका निभाने का आरोप था। हालाकि बाद में बिंदु के खिलाफ कोई सबूत साबित नहीं हुआ और बिंदु को कुछ दिन बाद जेल से रिहा कर दिया गया


राज कुंद्रा का नाम भी जुड़ा 

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और राजिस्थान रॉयलस के सह-मालिक  राज कुंद्रा को लोढा समिति ने आईपीएल सट्टेबाजी के मामले में दोषी पाया था। इसके बाद राज कुंद्रा को आईपीएल से जु़ड़ी गतिविधियों में भाग लेने पर रोक लगा दी गई थी । इतना ही नहीं उनकी टीम पर 2 साल का  प्रतिबंध भी लगा दिया गया था।

चेन्नई सुपरकिंग पर भी लगा था प्रतिबंध

इसके अलावा बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक एम. श्रीनिवासन के दामाद सयप्पन पर भी सट्टेबाजी करने का नाम आया था। आईपीएल की जांच कर रही लोढ़ा समिति ने राजिस्थान रॉयलस और चेन्नई सुपर किंग पर 2 साल तक खेलने से रोक लगा दिया था। इतना ही नहीं क्रिकेट से जुड़ी किसी भी प्रकार की गतिविधि में शामिल होने पर भी प्रतिबंध लगा दिया था ।  

 

Todays Beets: